वारंगल (तेलंगाना) : वारंगल जिले के डीसी थांडा गांव में एक गर्भवती महिला के पति की पहली पत्नी के परिजनों ने कथित तौर पर उसके कपड़े फाड़ दिये और उसकी परेड करायी.
वारधन्नापेट सर्किल निरीक्षक सतीश ने आज बताया कि घटना कल वारधन्नापेट मंडल में हुई. रवि नाम के किसान ने पिछले साल मार्च में गुप्त रूप से एक महिला से विवाह किया जबकि उसकी एक पत्नी स्वरुपा पहले से थी.
अधिकारी ने बताया कि रवि अपनी दूसरी पत्नी के साथ वारंगल में रहता है. स्वरुपा ने गांव की पंचायत से न्याय की गुहार लगायी थी जिसने रवि को उसे और उसके दो बच्चों को साढ़े सात लाख देने के लिए कहा था.
इसी बहस के दौरान स्वरुपा और रवि के बीच कहासुनी हो गयी. उस समय उसकी दूसरी पत्नी भी मौजूद थी जो कि गर्भवती है. उसने रवि के पक्ष में बहस की, उसी समय स्वरुपा के परिजनों ने कथित तौर पर रवि पर हमला किया और भाग गये.
पुलिस ने बताया कि उसके बाद उन्होंने उसकी दूसरी पत्नी पर हमला किया और उसके कपड़े फाड़ दिये एवं उसकी परेड कराये और उसे घायल कर दिया.
इस संबंध में नौ लोगों के खिलाफ भादंसं की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.अधिकारी ने बताया कि स्वरुपा, रवि एवं चार अन्य को हिरासत में लिया गया है जबकि तीन लोग फरार हैं. पीड़िता को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.