भारत में पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित का कोई काम नहीं, बंद कर देना चाहिए ऑफिस : भाजपा

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित और कश्‍मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बीच मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त का भारत में कोई काम नहीं है. उनका ऑफिस बंद कर देना चाहिए. उन्‍होंने कहा, दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:32 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित और कश्‍मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बीच मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त का भारत में कोई काम नहीं है. उनका ऑफिस बंद कर देना चाहिए.

उन्‍होंने कहा, दोनों के बीच हुई मुलाकात में बड़ी साजिश दिख रही है. इस तरह की हरकत को हम हरगीज बरदास्‍त नहीं कर सकते. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा की पाक उच्‍चायुक्‍त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

गौरतलब हो कि आज कश्‍मीर अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी दिल्‍ली में पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित से मुलाकात की है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच मुलाकात में क्‍या चर्चा हुई.

ज्ञात हो पिछले साल दोनों के बीच मुलाकात के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाली सचिव स्‍तर की वार्ता को खारिज कर दिया गया था. हालांकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक पाकिस्‍तान दौरे के बाद दोनों देशों के बीच तल्‍खी खत्‍म होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद फिर से दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version