नयी दिल्ली : सियाचिन में शहीद 9 जवानों के शव बरामद हो गये हैं. एक जवान बर्फ के नीचे छह दिन दबे रहने के बाद भी लांस नायक हनुमानथप्पा जिंदा बाहर निकल आये लेकिन अब 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम है. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि वो अभी कोमा में हैं.हनुमानथप्पाके लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है. अगर इस दौरान सब ठीक रहा तोहनुमानथप्पाएक बार फिर हमारे साथ होंगे. पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है. धार्मिक आस्था के केंद्र बनारस में गंगा घाट पर लांस नायक हनुमानथप्पा के लिए विशेष प्रार्थना हुई.
Special prayers being offered for Lance Naik Hanumanthappa at Ganga Ghat in Varanasi (UP). pic.twitter.com/SO3AMtdRSV
— ANI (@ANI) February 9, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट करके जवान के जिंदा वापस आने पर खुशी जतायी उन्होंने लिखा मैं लांस नायक हनुमानथप्पा के जिंदा वापस आने पर बहुत खुश हूं मैं उनके जोश और दृढंता की सराहना करता हूं. पूरे देश के साथ मैं भी उनके सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं
Happy to know that Lance Naik Hanumanthappa has survived the avalanche on Siachen Glacier of February 3, 2016 #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) February 9, 2016