सियाचिन : लांस नायक हनुमानथप्पा कोमा में, वाराणसी में गंगा घाट पर विशेष प्रार्थना सभा

नयी दिल्ली : सियाचिन में शहीद 9 जवानों के शव बरामद हो गये हैं. एक जवान बर्फ के नीचे छह दिन दबे रहने के बाद भी लांस नायक हनुमानथप्पा जिंदा बाहर निकल आये लेकिन अब 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम है. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि वो अभी कोमा में हैं.हनुमानथप्पाके लिए आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:01 PM

नयी दिल्ली : सियाचिन में शहीद 9 जवानों के शव बरामद हो गये हैं. एक जवान बर्फ के नीचे छह दिन दबे रहने के बाद भी लांस नायक हनुमानथप्पा जिंदा बाहर निकल आये लेकिन अब 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम है. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि वो अभी कोमा में हैं.हनुमानथप्पाके लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है. अगर इस दौरान सब ठीक रहा तोहनुमानथप्पाएक बार फिर हमारे साथ होंगे. पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है. धार्मिक आस्था के केंद्र बनारस में गंगा घाट पर लांस नायक हनुमानथप्पा के लिए विशेष प्रार्थना हुई.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट करके जवान के जिंदा वापस आने पर खुशी जतायी उन्होंने लिखा मैं लांस नायक हनुमानथप्पा के जिंदा वापस आने पर बहुत खुश हूं मैं उनके जोश और दृढंता की सराहना करता हूं. पूरे देश के साथ मैं भी उनके सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं

मेडिकल डॉक्टरों ने जानकारी दी कि उनके शरीर का कई अहम अंग काम कर रहा है ऐसे में उनके स्‍वस्‍थ्‍य होने की संभावना भी ज्यादा है लेकिन इस संबंध में 48 घंटों के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्हें कोई बाहरी चोट नहीं है लेकिन छह दिनों तक बर्फ में दबे रहने के कारण उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सियाचिन अब तलाशी अभियान खत्म हो चुका है. शहीद 9 जवानों के शव जांच दल ने बरामद कर लिये हैं. दूसरी तरफ हनुमानथप्पा छह दिनों तक बर्फ में दबे रहने के बाद मौत से लड़ रहे हैं . आज वीर सैनिक की तबीयत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे उन्होंने ने भीहनुमानथप्पाके लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया कि डॉक्टरों की पूरी टीम उनका इलाज कर रही है प्रार्थना करता हूं कि सब जल्दी ठीक हो जायेगा. परिवार वालों को भीहनुमानथप्पाके वापस आने का पूरा भरोसा था. देश हनमनथप्पा की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी जवान की तबीयत का जायजा लिया. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगले 48 घंटे बेहद अहम है.
मेरी दुआएं उसके साथ हैं. मैंने डॉक्टरों से कहा है कि जो भी सुविधाएं यहां उपलब्ध है उसका पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. अभिनेता अनुपम खेर ने भी एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान देश से अपील करते हुए कहा कि आप सभी प्रार्थना करें कीहनुमानथप्पाके लिए प्रार्थना करें. उनके लिए यह समय बेहद अहम है आपकी दुआंएं काम करेंगी. पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version