फरजी है सोशल मीडिया पर वायरल सियाचिन का वीडियो!
नयी दिल्ली : सियाचिन में फंसे जवान हनुमानथप्पा की रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ लोगों ने इसे अपने वॉल पर शेयर किया तो कई मीडिया हाउस ने भी इसे खूब प्रचारित किया अब इस वीडियो को लेकर सेना ने बयान दिया है कि इस वीडियो का सियाचिन में फंसे जवान […]
नयी दिल्ली : सियाचिन में फंसे जवान हनुमानथप्पा की रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ लोगों ने इसे अपने वॉल पर शेयर किया तो कई मीडिया हाउस ने भी इसे खूब प्रचारित किया अब इस वीडियो को लेकर सेना ने बयान दिया है कि इस वीडियो का सियाचिन में फंसे जवान से कोई संबंध नहीं है.
सेना के उत्तरी कमांड ने कहा, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे दिखाया जा रहा है कि सेना के जवान को किस तरह बचाव गया इसका कोई संबंध सियाचिन से नहीं है. हालांकि इस वीडियो को लेकर पहले ही सवाल खड़े हुए थे. लेकिन इस वीडियो को वायरल होने में वक्त नहीं लगा.अब सेना के इस बयान से साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हनुमानथप्पा के बचाव का नहीं था.
The video that surfaced in social media (showing a soldier being rescued after avalanche) is not related to #Siachen rescue-Northern Command
— ANI (@ANI) February 9, 2016