ISI करता है पाकिस्तानी आतंकियों के लिए फंडिंग, देता है सैन्य सहायता : डेविड हेडली

मुंबई : पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने यहां एक अदालत के समक्ष आज लगातार तीसरे दिन अपनी गवाही जारी रखी. हेडली ने एक गुप्त स्थान से विशेष न्यायाधीश जी ए सनप को बताया कि आईएसआई पाकिस्तान में विभिन्न आतंकवादी संगठनों को वित्तीय, सैन्य और नैतिक सहयोग देकर उनकी मदद कर रही है. उसने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 9:51 AM

मुंबई : पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने यहां एक अदालत के समक्ष आज लगातार तीसरे दिन अपनी गवाही जारी रखी. हेडली ने एक गुप्त स्थान से विशेष न्यायाधीश जी ए सनप को बताया कि आईएसआई पाकिस्तान में विभिन्न आतंकवादी संगठनों को वित्तीय, सैन्य और नैतिक सहयोग देकर उनकी मदद कर रही है. उसने यह भी खुलासा किया कि 26 नवंबर, 2008 को किये गये हमले से एक साल पहले ही मुंबई को निशाना बनाने की साजिश शुरू कर दी गयी थी और शुरू में लश्कर ने ताज होटल में भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों के सम्मेलन पर हमला करने की योजना बनायी थी. इसके लिए होटल का प्रतिरुप भी तैयार कर लिया गया था.

हेडली ने कहा कि रक्षा वैज्ञानिकों के सम्मेलन पर हमले की योजना टाल दी गयी क्योंकि हथियारों की तस्करी करने में दिक्कत थी और इस सम्मेलन के पूरे कार्यक्रम में बारे में जानकारी भी नहीं मिल पाई थी. उसने सिद्धिविनायक मंदिर को निशाना बनाने की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि साजिद मीर (लश्कर में हेडली का आका) ने उससे विशेष रूप से मंदिर का वीडियो बनाने को कहा था. हेडली ने यह भी कहा कि वह आईएसआई के लिए भी काम कर रहा था और पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारियों से मिला था.

उसने कहा कि उसने लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी को लश्कर को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करके उसे प्रतिबंधित करने को लेकर अमेरिकी सरकार को अदालत में खींचने की सलाह भी दी थी. हेडली से 26/11 मामले के सरकारी गवाह के तौर पर जिरह की जा रही है.

तकनीकी गडबडी के कारण आज हेडली की गवाही टली

पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की गवाही में वीडियो कांफ्रेंस में तकनीकी गडबडी के कारण आज देरी हो गई. इस वजह से गवाही को कल गुरुवार के लिए टाल दिया गया. हेडली 26/11 आतंकवादी हमले के मामले में यहां एक अदालत में लगातार तीसरे दिन गवाही दे रहा है. इस समय हेडली से जिरह कर रहे विशेष सरकारी अभियोजक ने बताया कि गवाही में उसकी ओर से तकनीकी गडबडी के कारण अस्थायी रूप से विलंब हो गया. हेडली से 26/11 मामले में सरकारी गवाह के रूप में जिरह की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version