पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी AAP में शामिल

नयी दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आनेकेसाथहीसूबेमें सियासी हलचल बढ़ने लगी है. पंजाब में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टीभी अपना कुनबा बढ़ाने में तेजी से जुटगयी है. इसी कड़ी में आज मशहूरपंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी अाप में शामिल हो गये. इससे पहलेगुरप्रीत घुग्गी ने कहा था कि राजनीति में उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 11:07 AM

नयी दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आनेकेसाथहीसूबेमें सियासी हलचल बढ़ने लगी है. पंजाब में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टीभी अपना कुनबा बढ़ाने में तेजी से जुटगयी है. इसी कड़ी में आज मशहूरपंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी अाप में शामिल हो गये.

इससे पहलेगुरप्रीत घुग्गी ने कहा था कि राजनीति में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन यदि उन्हें देश की सेवा के लिए आगे आने के लिएकहाजाएगा तो वे इस पर विचार करेंगे. हाल ही में गुरप्रीत घुग्गी ने कहा था कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि कॉमेडियन भगवंत मान ने भी पंजाब में आप का दामन थामा था. लोकसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ पंजाब में ही जीत मिली थी और उसके चार सांसदों में से एक भगवंत मान भी हैं.

Next Article

Exit mobile version