एमसीडी कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में दी अर्जी कहा, 16 फरवरी तक मिले बकाया वेतन
नयी दिल्ली : एमसीडी कर्मचारियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेफिट देकर 16 फरवरी तक बकाये वेतन की मांग की है. कोर्ट ने एमसीडी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन मिल जाए साथ ही यूनियन को भी यह आदेश दिया है कि वह कर्मचारियों की पूरी सूची जमा करे. […]
नयी दिल्ली : एमसीडी कर्मचारियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेफिट देकर 16 फरवरी तक बकाये वेतन की मांग की है. कोर्ट ने एमसीडी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन मिल जाए साथ ही यूनियन को भी यह आदेश दिया है कि वह कर्मचारियों की पूरी सूची जमा करे.
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एमसीडी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लिया था हालांकि उस वक्त भी अलग- अलग यूनियन इसके पक्ष में नहीं थे. इस मामले को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, दिल्ली की हालत बिगड़ रही है अगर दिल्ली को साफ रखना है तो एमसीडी कर्मचारियों की मांग पर गौर करना होगा. दूसरी तरफ कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि अगर समय रहते उनके खाते में वेतन नहीं पहुंचा तो एक बार फिर एमसीडी उग्र प्रदर्शन करेगी.