पाकिस्‍तान को भारत में खेलने का मिलना चाहिए मौका : दिग्विजय

नयी‍ दिल्‍ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट रिश्‍तों के बारे में बयान दिया. उन्‍होंने भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप में पाकिस्‍तानी टीम को खेलने दिये जाने का सपोर्ट किया. उन्‍होंने कहा कि खेल में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए. खेल अपनी जगह पर है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:27 PM

नयी‍ दिल्‍ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट रिश्‍तों के बारे में बयान दिया. उन्‍होंने भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप में पाकिस्‍तानी टीम को खेलने दिये जाने का सपोर्ट किया.

उन्‍होंने कहा कि खेल में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए. खेल अपनी जगह पर है और राजनीति अपनी जगह पर. उन्‍होंने कहा टी-20 विश्वकप में पाकिस्‍तान को पूरा मौका मिलना चाहिए. ज्ञात हो दोनों देशों के बीच लंबे समय से क्रिकेट संबंध बहाल नहीं हो पाये हैं. सीमा पार से आतंकी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार तल्‍खी कायम है.

भारत में 8 मार्च से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्‍तानी टीम का खेलने पर अब तक संशय बरकरार है. पीसीबी ने कहा है कि जब तक उनकी सरकार भारत जाने की इजाजत नहीं देती टी-20 विश्व कप में पाकिस्‍तानी टीम का खेलना तय नहीं है. इसी बात को लेकर संवाददाताओं ने जब दिग्विजय सिंह ने पूछा तो उन्‍होंने यह बयान दिया.
दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने मुंबई हमले को लेकर डेविड हे‍डली के बयान पर पाकिस्‍तान पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा पाकिस्‍तान को और कितना प्रमाण चाहिए. दिग्विजय ने कहा, पाकिस्‍तान को इससे बड़ा और क्‍या प्रमाण चाहिए, खुद हेडली कह रहा है कि उसके हैंडलर को आईएसआईएस का सपोर्ट था. वो खुद कह रहा है कि पाकिस्‍तान सरकार का उसको पिछले दरवाजे से सपोर्ट था. अब और कितना प्रमाण चाहिए.

Next Article

Exit mobile version