झारखंड में संयुक्त समन्वय समिति का गठन
नयी दिल्ली: झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के सुचारु रुप से कामकाज करने के लिए एक संयुक्त समन्वय समिति बनाई गई है. कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने आज एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समिति का गठन करने के प्रस्ताव पर सहमत हो गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश करेंगे. नौ […]
नयी दिल्ली: झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के सुचारु रुप से कामकाज करने के लिए एक संयुक्त समन्वय समिति बनाई गई है. कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने आज एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समिति का गठन करने के प्रस्ताव पर सहमत हो गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश करेंगे.
नौ सदस्यीय समिति में कांग्रेस, झामुमो और राजद के शीर्ष नेता शामिल होंगे जैसे कि बीके हरिप्रसाद, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजेन्द्र सिंह और संजय सिंह यादव. बयान में कहा गया है कि समिति में सात विधायक विशेष रुप से आमंत्रित होंगे.