राहुल ने बुलेट ट्रेन पर की मोदी सरकार की आलोचना

अंगामाली (केरल) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नेटवर्क पर हजारों करोड रुपये खर्च करना उन लाखों लोगों को फायदा नहीं पहुंचाएगा जो अपने रोजाना के सफर के लिए मौजूदा रेलवे नेटवर्कों पर निर्भर हैं. उन्होंने यहां एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 9:20 AM

अंगामाली (केरल) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नेटवर्क पर हजारों करोड रुपये खर्च करना उन लाखों लोगों को फायदा नहीं पहुंचाएगा जो अपने रोजाना के सफर के लिए मौजूदा रेलवे नेटवर्कों पर निर्भर हैं. उन्होंने यहां एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए छात्रों से मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों से लडने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सालाना रेल बजट 140,000 करोड रुपये का है जबकि सरकार ने 98,000 करोड रुपये बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर खर्च करने का फैसला किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश के सिर्फ एक छोटे से तबके को फायदा पहुंचाएगा. मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की प्रथम बुलेट ट्रेन नेटवर्क परियोजना को अंतिम रूप दिये जाने के दो महीने बाद उनकी यह टिप्पणी आयी है. हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आत्महत्या करने वाले दलित शोधार्थी रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल ने एनएसयूआई नेताओं से बात करते हुए कहा कि वह एक संस्थागत हत्या का शिकार हुआ है.

उन्होंने आरोप लगाया कि वाम और आरएसएस दोनों इस रूप में एक जैसे हैं कि दोनों ही एक विचार को हर जगह थोपते हैं. जो असहमत होते हैं उन्हें कोई जगह नहीं दी जाती. वाम हिंसक और राजनीतिक रूप से असहिष्णु है. राहुल ने भाजपा और मोदी को आरएसएस की कठपुतली बताते हुए कहा कि देश के युवाओं के बीच असहमति की एक भावना उभर रही है और संघ संचालित भाजपा इसे महसूस कर रही है और इस तरह इसे दबाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version