जेएनयू में भारत विरोधी नारेबाजी के बाद दिल्‍ली के वसंत कुंज थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज

नयी दिल्‍ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार को जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारेबाजी की गयी. इसके बाद मामला काफी गर्म हो गया. परिसर में तनाव की स्थिति बन गयी. इसी मामले को लेकर आज भाजपा ने दिल्‍ली के वसंत कुंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 8:54 PM

नयी दिल्‍ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार को जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारेबाजी की गयी. इसके बाद मामला काफी गर्म हो गया. परिसर में तनाव की स्थिति बन गयी. इसी मामले को लेकर आज भाजपा ने दिल्‍ली के वसंत कुंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

वसंत कुंज थाने की पुलिस ने बीजेपी सांसद महेश गिरी के प्राथमिकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है.ज्ञात हो मंगलवार को जेएनयू परिसर में कुछ छात्रों ने संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनायी. इस दौरान छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाये. छात्रों ने गो बैक इंडिया, कश्‍मीर की आजादी तक जंग रहेगी, भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जैसे नारे लगाये.

जेएनयू के एक छात्र संगठन ने मंगलवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्‍मू-कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट मकबूल भट की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया था.इसके बाद एबीवीपी छात्र संगठन ने भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों का विरोध किया. एबीवीपी छात्रों के विरोध के बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. बाद में माहौल शांत कराने के लिए पुलिस को मौके पर बुलानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version