उच्च शिक्षा और शोध के लिए चुनें आइआइएससी, बंगलौर
यदि आपकी रुचि विज्ञान से जुड़े अनुसंधान में है या आप वैज्ञानिक के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो देश के अग्रणी विज्ञान संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’ में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए दाखिले और संचालित होनेवाले पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से… बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (इंडियन […]
यदि आपकी रुचि विज्ञान से जुड़े अनुसंधान में है या आप वैज्ञानिक के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो देश के अग्रणी विज्ञान संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’ में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए दाखिले और संचालित होनेवाले पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से…
बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) को अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा के लिए देश का अग्रणी संस्थान माना जाता है. तकरीबन एक सदी से अधिक समय (1909) से यह संस्थान अपने इस मुकाम पर बना हुआ है. यही वजह है कि 2015-16 के क्यूस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी सर्वश्रेष्ठ 200 की सूची में भारत के जिन दो संस्थानों को स्थान मिला है, उनमें से एक भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी), बेंगलुरु है. आप अगर साइंस सब्जेक्ट से पढ़ाई करना चाहते हैं और रिसर्च की फील्ड में जाने का इरादा रखते हैं, तो आपके पास मौका है इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश का.
कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम : अनुसंधान की एक मजबूत परंपरा के साथ उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में चार वर्षीय कोर्स- बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम में प्रवेश का मौका है. विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखनेवाले छात्रों के लिए मौका है इस क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाने का.
कोर्स प्रोग्राम्स (एमटेक/ एम डेस/ एम मैनेजमेंट) : मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) में जिन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं, वे इस प्रकार हैं- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेन्टेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मटेरियल्स इंजीनियरिंग, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सिग्नल प्रोसेसिंग, सिस्टम साइंस एंड ऑटोमेशन, ट्रांस्पोर्टेशन एंड इन्फास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, क्लाइमेट साइंस, काॅम्प्यूटेशनल साइंस, अर्थ साइंस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग एवं नैनो साइंस इंजीनियरिंग.
एमटेक के अलावा आइआइएससी के सेंटर फॉर प्रोडक्ट डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चचरिंग में मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस) में प्रवेश लेने का भी मौका है. मास्टर ऑफ मैनेजमेंट कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
रिसर्च प्रोग्राम्स (पीएचडी/एमटेक (रिसर्च)) : साइंस फैकल्टी में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए कर सकते हैं आवेदन- एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, बायोकेमेस्ट्री, इकोलॉजिकल साइंस, हाइ एनर्जी फिजिक्स, इनॉर्गैनिक एंड फिजिकल केमिस्ट्री, मटीरियल्स रिसर्च, मैथेमैटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी एंड सेल बायोलॉजी, मोलेक्यूलर बायोफिजिक्स, मोलेक्यूलर रिप्रोडक्क्शन, डेवलपमेंट एंड जेनेटिक्स, न्यूरोसाइंस, आॅर्गेनिक केमिस्ट्री, फिजिक्स, सालिड स्टेट एंड स्ट्रक्चरल केमिस्ट्री.
इंजीनियरिंग फैकल्टी में एमटेक (रिसर्च) एवं पीएचडी कर सकते हैं- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, ऐट्मस्फेरिक एंड ओशीऐनिक साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड ऑटोमेशन, अर्थ साइंस, इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग, इन्स्ट्रूमेन्टेशन, मैनेजमेंट स्टडीज, मटेरियल्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीस, एंड काॅम्प्यूटेशनल एंड डाटा साइंस- (काॅम्प्यूटेशनल साइंस स्ट्रीम एंड कंप्यूटर सिस्टम स्ट्रीम).
इंटर्डिसप्लनेरी एरिया में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आइआइएससी में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
पीएचडी (इंटीग्रेटेड) प्रोग्राम्स : बायोलॉजिकल साइंस, केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस एंव मैथेमैटिकल साइंस विषयों में पीएचडी (इंटीग्रेटेड) प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता के बारे में जानें
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 60 प्रतिशत अंकों में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथेमैटिक्स विषय के साथ 10+2 (या इसके समकक्ष) परीक्षा पास हो या 2016 में इस परीक्षा में बैठनेवाले हों.
एमटेक प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री और गेट का मान्य स्कोर कार्ड होना चाहिए. मास्टर डिग्री इन साइंस, फिजिकल साइंस, स्टेटिस्टिक्स, जियोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स डिसीप्लीन के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ डिजाइन/ आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री के साथ गेट/सीइइडी का मान्य स्कोर होना चाहिए. पीएचडी इंटिग्रेटेड के लिए फिजिकल, मैथेमेटिक्स, केमिकल, बायोलॉजिकल साइंस बीएससी या इसके समकक्ष डिग्री में होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए आइआइएससी में उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें अावेदन
सभी कोर्स एवं पीएचडी प्रोग्राम के लिए आइआइएससी की वेबसाइट http://admissions.iisc.ernet.in/Web/Login.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा. अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए 250 रुपये है. एमटेक/ एम डेस/एम मैनेजमेंट, रिसर्च प्रोग्राम्स (पीएचडी/ एमटेक (रिसर्च)), पीएचडी (इंटीग्रेटेड) प्रोग्राम्स के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. एससी/ एसटी / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये देना होगा.
किसी भी बैंक से गेटवे सेवा से शुल्क भुगतान कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के 29 अप्रैल, 2016 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. कोर्स प्रोग्राम्स (एमटेक/ एम डेस/ एम मैनेजमेंट), रिसर्च प्रोग्राम्स (पीएचडी/ एमटेक (रिसर्च)), पीएचडी (इंटीग्रेटेड) प्रोग्राम्स के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2016 है.
वेबसाइट http://www.iisc.ernet.in/