बीएचयू में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार
12वीं या ग्रेजुएशन के बाद यदि आप आगे की पढ़ाई किसी प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं, तो आपके पास मौका है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन का. 5 संस्थान, 16 संकाय एवं 134 विभागोंवाले बीएचयू के शैक्षणिक सत्र 2016-17 में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लाेमा कोर्स में प्रवेश […]
12वीं या ग्रेजुएशन के बाद यदि आप आगे की पढ़ाई किसी प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं, तो आपके पास मौका है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन का. 5 संस्थान, 16 संकाय एवं 134 विभागोंवाले बीएचयू के शैक्षणिक सत्र 2016-17 में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लाेमा कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन आ चुका है. जानिए कोर्स, प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन शुल्क के बारे में विस्तार से.
देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है. 1916 में स्थापित इस केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देश को कई प्रतिभाएं दी हैं. पिछली एक शताब्दी से बिहार एवं झारखंड सहित देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में छात्र बीएचयू में पढ़ने आते हैं.
बिहार की सीमा से लगे बनारस शहर में विश्वविद्यालय का स्थित होना छात्रों के लिए सहूलियत भरा तो रहा ही है, यहां से संचालित होनेवाले विभिन्न कोर्स एवं बीएचयू की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति छात्रों के मन में यहां प्रवेश की अहमियत को बढ़ा देती है. एक बार फिर मौका है बीएचयू में प्रवेश का. यहां अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आप भी अपनी रुचि के कोर्स में एडमिशन के लिए 29 फरवरी, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा प्रवेश
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में छात्रों का चयन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा यूइटी-2016 के आधार पर होगा. पीजी कोर्सेज में पीइटी-2016 के जरिये प्रवेश मिलेगा. यूइटी-2016 का आयोजन 10 अप्रैल से 5 मई के बीच होगा एवं पीइटी-2016 परीक्षा 10 अप्रैल से 10 जून के बीच आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा देश के 16 अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की जायेगी, जैसे वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, भोपाल, वड़ोदरा, गुवाहाटी, दीमापुर, कोच्चि, जयपुर, इलाहाबाद एंव भुवनेश्वर.
बैचलर कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
बीएचयू में बैचलर कोर्स के अंतर्गत छात्रों के पास विकल्प है जनरल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स एवं वोकेशन कोर्स में एडमिशन का. 12वीं के बाद छात्र बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेस, बीकॉम (ऑनर्स)/ बीकॉम (ऑनर्स) फाइनेंसल मार्केट मैनेजमेंट, बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स ग्रुप, बीएससी (ऑनर्स) बायो ग्रुप, शास्त्री (ऑनर्स), बीएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीएससी (एग्रीकल्चर), एलएलबी (ऑनर्स), बीए एलएलबी (ऑनर्स), बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड), बैचलर आॅफ परफार्मिंग आर्ट्स (बीपीए), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) आदि में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही बीएचयू से तीन वर्षीय बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में प्रवेश का मौका भी छात्रों के लिए मौजूद है. छात्र रिटेल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग एंड मैनेजमेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वोकेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
कैसी होगी बैचलर कोर्स की प्रवेश परीक्षा
हर कोर्स के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा यूइटी-2016 आयोजित की जायेगी. हालांकि कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जिनके लिए एक ही यानी कॉमन इंट्रेस टेस्ट देना होगा. जिन कोर्स के लिए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट होगा, वे इस प्रकार हैं,1- बीकॉम (ऑनर्स)/ बीकॉम (ऑनर्स)- फाइनेंशल मार्केट मैनेजमेंट. 2- बीएससी (एग्रीकल्चर)/बीएससी (एग्रीकल्चर)-आरजीएससी. 3- बीएड/बीएड-स्पेशल एजुकेशन. 4- बी वोकेशनल कोर्स (फूड प्रोसेसिंग एंड मैनेजमेंट) / बी वोकेशनल कोर्स (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी).5- बी वोकेशनल कोर्स (रिटेल मैनेजमेंट)/ बी वोकेशनल कोर्स (लॉजिस्टिक्स)/ बी वोकेशनल कोर्स (हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट).
कैसे करें आवेदन
बीएचयू की वेबसाइट http://bhuonline.in/apply-admission.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश परीक्षा शुल्क : शास्त्री (ऑनर्स) बैचलर कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 200 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य सभी कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को शुल्क के तौर पर 500 रुपये एवं एसटी/ एसटी वर्ग के छात्रों को 250 रुपये अदा करना होगा.
इसके बाद एक से अधिक कोर्स में आवेदन के करते हैं, तो प्रति कोर्स 200 (एसटी/ एसटी के लिए 100 रुपये) रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि : बीएचयू के उपरोक्त सभी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2016 है.
वेबसाइट : http://bhuonline.in/
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश का मौका
ग्रेजुएट छात्र एमए कर सकते हैं इन विषयों में- इंगलिश, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, उर्दू, संस्कृत, एन्शएंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, फिलाॅसफी, जोग्राफी, स्टेटिस्टिक्स, मैथेमैटिक्स होम साइंस, हिस्ट्री. इसके अलावा लिंगग्विस्टिक्स, नेपाली, अरेबिक, जर्मन, मराठी, फारसी, रूसी, चाइनीज, तेलगु आदि में भी एम कर सकते हैं. कामर्स से ग्रेजुएट एमकॉम में प्रवेश ले सकते हैं.
साइंस से ग्रेजुएट बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से कर सकते हैं, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस, जियोग्राफी, मैथेमैटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, सइकोलॉजी, होम साइंस आदि में से किसी भी मनपसंद विषय से एमएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां बायोकेमिस्ट्री, मॉलेक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स, जिओलॉजी में एमएससी, जीओफिजिक्स में एमएससी (टेक.) सहित हेल्थ स्टेटिस्टिक्स में जैसे कोर्स भी हैं.
इसके अलावा एग्रीकल्चर में एमएससी, मास्टर आॅफ फाइन आर्ट्स (एमएफए), एमपीए, एमएड, मास कम्यूनिकेशन में एमए, प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, एलएलएम, एमसीए, एमबीए आदि में भी प्रवेश का विकल्प है. कोर्स के अनुसार प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम जानने के लिए बीएचयू की वेबसाइट पर उपलब्ध पीइटी-2016 का बुलिटेन देखें.