19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीचिंग और रिसर्च का सपना करें साकार

उच्च स्तर पर शिक्षण और शोध के लिए राह खोलनेवाली देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल सीएसआइआर नेट (जून, 2016) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा में बाकी रह गये चंद महीनों में सटीक रणनीति के साथ आप अपनी तैयारी को ठोस बना कर अपने सपने को मूर्त रूप दे सकते हैं. […]

उच्च स्तर पर शिक्षण और शोध के लिए राह खोलनेवाली देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल सीएसआइआर नेट (जून, 2016) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा में बाकी रह गये चंद महीनों में सटीक रणनीति के साथ आप अपनी तैयारी को ठोस बना कर अपने सपने को मूर्त रूप दे सकते हैं. परीक्षा के स्तर को ध्यान में रखते हुए आप भी अभी से निर्णायक तैयारी के लिए जी-जान से जुट जाएं…
टी चिंग हमेशा से ही सम्मानजनक पेशा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि एक शिक्षक के रूप में आप कभी रिटायर नहीं होते. प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों तक शिक्षकों की नियुक्ति की एक व्यवस्थित प्रक्रिया होती है, जिससे तहत आपको अलग-अलग चरणों से होकर गुजरना पड़ता है.
एक ओर प्राथमिक स्तर पर अध्यापन के लिए स्नातक के साथ बीएड जैसी योग्यताओं की जरूरत होती है,वहीं उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अध्यायन के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ नेट-लेक्चररशिप और पीएचडी आदि योग्यता मानदंडों पर आपको परखा जाता है.
यदि आप किसी विषय में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं, तो यूजीसी/ सीएसआइआर द्वारा आयोजित की जानेवाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) शामिल हो सकते हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि मानविकी और विज्ञान वर्ग के लिए आयोजित की जानेवाली नेट परीक्षा का पैटर्न बिल्कुल अलग होता है. विज्ञान वर्ग के अंतर्गत आनेवाले विषयों में यदि आपने मास्टर डिग्री पूरी कर ली या अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे हैं तो सीएसआइआर द्वारा आयोजित की जानेवाली नेट जून, 2016 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
जानें सीएसआइआर नेट जून-2016 के बारे में
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 19 जून, 2016 को संयुक्त सीएसआइआर-यूजीसी टेस्ट आयोजित करेगा. इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची बनायी जायेगी.
जेआरएफ और लेक्चररशिप में से आप किसी एक को या दोनों को चुन सकते हैं. जेआरएफ के लिए आपकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि लेक्चररशिप के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा तय नहीं की गयी है. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित इस परीक्षा का परिणाम सितंबर/ अक्तूबर, 2016 माह में घोषित किया जायेगा.
फेलोशिप के लिए सफल अभ्यर्थी 1 जनवरी, 2017 से दो वर्षों के लिए पात्र होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास कम-से-कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में एमएससी डिग्री या बीएस-एमएस/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. परीक्षा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे अभ्यर्थी भी ‘आरए’ कैटेगरी (रिजल्ट अवेटेड) के तहत परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पैटर्न के अनुसार बनाएं तैयारी की योजना
सीएसआइआर द्वारा आयोजित की जानेवाली यह परीक्षा मुख्य रूप से पांचों के लिए विषयों के लिए होगी. आप लाइफ साइंसेज, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनेटरी साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज में से किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
प्रत्येक विषय के लिए तीन घंटे अवधि की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी और प्रत्येक के लिए 200 अंक निर्धारित किये गये हैं. परीक्षा का सत्र सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा. प्रश्नपत्र तीन खंडों में होगा.
पार्ट-ए : यह खंड सभी विषयों में अनिवार्य है. इसमें मुख्यत: जनरल एप्टीट्यूड लॉजिकल रीजनिंग, ग्राफिकल एनालिसिस, एनालिटिकल व न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव कंपेरिजन, सिरीज फॉरमेशन, पजल्स आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे.
पार्ट-बी : इस खंड में चुने गये विषय से संबंधित वस्तु‌निष्ठ प्रश्न होंगे.
पार्ट-सी : इस खंड में पूछे जाने वाले स्तरीय होंगे, जिसके तहत अभ्यर्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बारीकी परखा जायेगा. ज्यादातर प्रश्न विश्लेषणात्मक प्रकृति के होंगे.
परीक्षा के लिए तय किये पाठ्यक्रम आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://www.csirhrdg.res.in/ से प्राप्त की जा सकती है.
महत्वपूर्ण जानकारी
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 29 फरवरी, 2016.
आवेदन की अंतिम तिथि : 1 मार्च, 2016.
परीक्षा तिथि : 19 जून, 2016.
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये (सामान्य), 500 रुपये (अन्य पिछड़ा वर्ग) और 250 रुपये (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति).
विस्तृत जानकारी के लिए देखें : http://www.csirhrdg.res.in/Main_Notification_June_2016.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें