डीआरडीओ दे रहा है मौका, साइंटिस्ट/इंजीनियर के रूप में संवारें कैरियर
इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद यदि आप कॉरपोरेट सेक्टर के बजाय रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसे बेहद चुनौतीपू्र्ण क्षेत्र की तरफ रुख करना चाहते हैं, तो डीआरडीओ से भला बेहतर प्लेटफार्म क्या हो सकता है. रक्षा अनुसंधान के लिए सुप्रसिद्ध इस संस्थान से जुड़ कर आप अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को एक सफलतम मुकाम दे सकते […]
इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद यदि आप कॉरपोरेट सेक्टर के बजाय रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसे बेहद चुनौतीपू्र्ण क्षेत्र की तरफ रुख करना चाहते हैं, तो डीआरडीओ से भला बेहतर प्लेटफार्म क्या हो सकता है. रक्षा अनुसंधान के लिए सुप्रसिद्ध इस संस्थान से जुड़ कर आप अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को एक सफलतम मुकाम दे सकते हैं.
देश के सबसे बड़े रक्षा अनुसंधान संस्थान डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) से जुड़ना किसी इंजीनियरिंग स्नातक या विज्ञान विषयों में मास्टर डिग्री रखनेवाले युवा के लिए किसी सपने से कम नहीं है. डीआरडीओ के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) में नियुक्ति हेतु साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘बी’ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इंजीनियरिंग की विभिन्न विधाओं में स्नातक और साइंस में मास्टर डिग्री करनेवाले युवा देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में अपने वैज्ञानिक बनने के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं. डीआरडीओ अपने 50 प्रयोगशालाओं और सहयोगी संस्थाओं में आपको बहुत बड़े स्तर पर रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए वृहद प्लेटफार्म दे रहा है. डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायत्त संस्था है. इसके अंतर्गत आनेवाली एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) वायुसेना और नौसेना के लिए लाइट कंबैट एयरक्रॉफ्ट के डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए काम करती है.
किन-किन पदों पर कर सकते हैं दावेदारी
विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘बी’ के लिए विज्ञापित किये गये कुल पदों की संख्या 163 है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियर के लिए 40, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 35, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के लिए 26, गणित के लिए सात, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 10, भौतिकी के लिए छह, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के लिए नौ, केमिकल इंजीनियरिंग के लिए नौ, रसायन विज्ञान के लिए पांच, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए आठ, मैटेरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग/ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के लिए एक, कृषि विज्ञान के लिए एक, पशु पालन विज्ञान के लिए एक, संज्ञात्मक विज्ञान के लिए एक, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए एक और फायर टेक सेफ्टी इंजीनियरिंग के लिए एक पद रिक्त है.
पूरी करनी होंगी जरूरी योग्यता शर्तें
इंजीनियरिंग शाखाओं में आवेदन के लिए आवेदक के पास मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री और विज्ञान शाखाओं में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में एमएससी डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 10 अप्रैल, 2016 से की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
प्रत्येक विभाग में निर्धारित रिक्तियों के आधार पर 1:5 के अनुपात में उम्मीदवारों को 2015/ 2016 के वैध गेट स्कोर के आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा. वरीयता क्रम में तैयार सूची के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम रूप से आपका चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. अर्हता परीक्षा के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर में शामिल हो रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 10 अगस्त, 2016 से पहले अर्हता पूरी करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
इंटरव्यू में प्रदर्शन की भूमिका होगी अहम
गेट स्कोर या अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सूचीबद्ध किये गये उम्मीदवारों को दिल्ली/बेंगलुरु/ हैदराबाद/ पुणे या आरएसी/डीआरडीओ द्वारा निर्धारित किये गये अन्य परीक्षा केंद्र पर आमंत्रित किया जायेगा. मई, 2016 में आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी ‘कैंडिडेंट लॉग-इन’ पर जाकर इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. गेट में प्राप्त स्कोर के लिए 80 प्रतिशत और इंटरव्यू के लिए 20 प्रतिशत वेटेज तय किया गया है. चयन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को कम से कम 70 प्रतिशत अनिवार्य रूप से स्कोर करना होगा.
इंटरव्यू के लिए इन बातों का रखें ध्यान
डीआरडीओ या किसी अन्य रिसर्च एंड डेवलपमेंच ऑर्गनाइजेशन के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है. गेट स्कोर के आधार पर एक हद तक आपके विषय ज्ञान को परखा जा चुका होता है.
जहां तक इंटरव्यू का सवाल है तो यहां आपके साइंटिफिक एप्टीट्यूड, व्यक्तित्व विकास (पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट) और कम्युनिकेशन आदि की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इंटरव्यू के लिए कॉल आने के बाद आपके जल्दबाजी में पूरे पाठ्यक्रम को पढ़ने के बजाये विषय के सैद्धांतिक पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दें और कम्युनिकेशन व आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मॉक इंटरव्यू का सहारा लें और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञों से सलाह भी लें.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन की तिथियां : 20 मार्च, 2016 से 10 अप्रैल, 2016. आवेदन शुल्क : 100 रुपये (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं).अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10301_967_1516b.pdf