विश्वास की पार्टी से केजरीवाल नदारद, भाजपा के दिग्गज पहुंचे

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के जन्मदिन की पार्टी में मेहमानों की सूची से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है और उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो विश्वास की पार्टी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी और कई दिग्गज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 11:49 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के जन्मदिन की पार्टी में मेहमानों की सूची से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है और उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो विश्वास की पार्टी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी और कई दिग्गज भाजपा नेताओं की मौजूदगी ने नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा किया है. विश्वास की इस पार्टी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, आरएसएस के दिग्गज स्वयंसेवक राम लाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता ओम माथुर, मनोज तिवारी, विजय गोयल और सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इनके अलावा कमल नाथ, नवीन जिंदल और राजीव शुक्ला ने भी पार्टी में शिरकत की.

इस पार्टी में केजरीवाल तो नहीं आए लेकिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट वहां इकट्ठा थी. आम आदमी पार्टी की सरकार से लगातार तकरार के चलते सुर्खियों में रहने वाले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी भी समारोह आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. भाजपा और आरएसएस नेताओं की मौजूदगी के चलते विश्वास के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के कयास लगाए जाने लगे हैं.

हालांकि उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी औम माथुर के साथ मुलाकात से भाजपा में जाने के कयास का आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्‍वास ने खंडन किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरी जन्मदिन की पार्टी में सभी पार्टियों के नेता और सभी चैनल्स के मुख्‍य लोग पहुंचे थे. इन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दी. तो क्या मैं सभी पार्टी में शामिल हो जाऊं? हद है!

Next Article

Exit mobile version