14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीप्ति सरना ने कहा- चार लोगों ने किया था अपहरण, कुछ गलत नहीं हुआ मेरे साथ

गाजियाबाद : स्नैपडील कंपनी में कार्यरत और बुधवार की शाम से लापता 24 वर्षीय युवती आज अपने घर लौट आयी. दीप्ति के पिता ने इस संबंध में जानकारी दी कि उनकी बेटी परिवार में सुरक्षित पहुंच गयी है. एक न्यूज चैनल को दीप्ति के घरवालों ने बताया है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. […]

गाजियाबाद : स्नैपडील कंपनी में कार्यरत और बुधवार की शाम से लापता 24 वर्षीय युवती आज अपने घर लौट आयी. दीप्ति के पिता ने इस संबंध में जानकारी दी कि उनकी बेटी परिवार में सुरक्षित पहुंच गयी है. एक न्यूज चैनल को दीप्ति के घरवालों ने बताया है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. दीप्ति के पिता ने जानकारी दी कि उनकी बेटी को आंख पर पट्टी बांधकर कहीं छोड़ दिया गया था.दीप्ती के अनुसार ऑटो में बैठने के बाद चार लोगों ने उसका किडनैप कर लिया. ऑटो में एक लड़की भी बैठी थी, जिसे चाकू की नोक पर मेरठ तिराहे पर उतार दिया गया. फिर आंखों में पट्टी बांधकर घुमाते रहे कोई अभ्रदता और मारपीट उसके साथ नहीं की गई. नरेला रेलवे स्टेशन के पास उसे छोड़ दिया गया.

आपको बता दें कि आज सुबह स्नैपडील में इं‍जीनियर के तौर पर कार्यरत दीप्ति ने अपने परिवार वालों को फोन कर बताया था कि वह हरियाणा के पानीपत से ट्रेन से लौट रही है. दीप्ति सरना के लौटने के बावजूद उसके लापता होने की परिस्थितियों को लेकर रहस्य बना हुआ है. पुलिस अधीक्षक : शहर : सलमान ताज पाटिल ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दिन में बाद में उससे पूछताछ की जाएगी क्योंकि अभी उसे आराम की जरुरत है. उन्होंने बताया कि दीप्ति सरना को किसी प्रकार का ‘‘शारीरिक नुकसान’ नहीं पहुंचा है.

पुलिस अधीक्षक ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम जांच करेंगे कि वह पानीपत कैसे गयी. हमें इस बात का पक्का विश्वास है कि उसे शारीरिक रुप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह ठीक है.’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ युवती से घटना के बारे में पूछताछ करेंगे. पाटिल ने यह जानकारी दी.

बुधवार की रात करीब साढे आठ बजे दीप्ति वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से आटो रिक्शा लेकर घर जा रही थी कि उसी दौरान वह लापता हो गयी थी. पुलिस के अनुसार, दीप्ति वैशाली मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे की ओर जा रही थी जहां कवि नगर में रहने वाले उसके पिता नरेन्द्र सरना उसे लेने के लिए उसका इंतजार कर रहे थे. दीप्ति के पिता ने आज बताया कि उसने उन्हें सुबह फोन किया और बताया कि वह पानीपत में ट्रेन में है और वैशाली आ रही है. उन्होंने बताया, ‘‘ उसने मुझे बताया कि वह वैशाली आएगी लेकिन मैंने उससे कहा कि वैशाली ना आए , मैं उसे लेने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ जाउंगा.’

दीप्ति के पिता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि वह कैसे बचकर निकली है. वह ट्रेन में किसी सहयात्री के फोन से मुझे फोन कर रही थी. वह ट्रेन में बैठी पायी गयी. मुझे यह पता नहीं है कि क्या वह किसी प्रकार के सदमे में है ? ‘ दीप्ति की मां ने बताया कि उसके पिता उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आए. उन्होंने बताया, ‘‘ उसने सुबह अपने पिता को फोन किया और उनसे उसे लेने आने को कहा.’ उसके लापता होने के बाद उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि जब बुधवार की रात आटो हिंडन नदी पुल को पार कर रहा था तो दीप्ति ने उनको फोन करके अपनी लोकेशन बतायी थी.

उसके पिता ने उसको फोन पर आटो चालक पर यह चिल्लाते हुए सुना था कि वह गलत रुट ले रहा है. उसके बाद उसका फोन स्विच आफ हो गया था. इसके तुरंत बाद पुलिस हकरत में आ गयी और लापता युवती की खोजबीन में जुट गयी. पुलिस ने कल सिहानी गेट पुलिस थाने के तहत राज नगर के समीप मोर्ति के जंगलों में खोजबीन अभियान शुरु किया थ। दीप्ति के फोन की काल डिटेल के अनुसार , यह उसकी अंतिम लोकेशन थी. पुलिस इलैक्ट्रोनिक निगरानी के जरिए दीप्ति को ढूंढने में जुटी थी और कुछ अन्य मोबाइल नंबरों पर भी नजर रख रही थी। कुछ आटो चालकों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें