नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसपर दिल्ली पुलिस का ‘भगवाकरण’ करने का आरोप लगाया है. मोदी और आप सरकार के बीच लगातार तकरार होती रहती है. अरविंद केजरीवाल सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल, पुलिस और एसीबी के माध्यम से तथा तबादलों और तैनातियों पर कब्जा करके केंद्र ने दिल्ली सरकार को काम करने से रोकने के लिए ‘घटिया रणनीतियों’ का इस्तेमाल किया. सिसोदिया ने कहा कि एक निजी स्कूल में छह वर्षीय बच्चे की मौत हुई लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को बुरी तरह से पीटा गया.
इसके अलावा, बलात्कार और हत्याओं के कई अपराध हुए हैं लेकिन पुलिस किसी को भी नहीं पकड रही है. उन्होंने कहा कि इसके बजाय पुलिस आप के एक विधायक को पकड रही है जिसका अपनी पत्नी से झगडा है और अन्य विधायक को पकड रही है जिसका अधिकारियों से झगडा हुआ. आप के एक साल के कार्यकाल में अब तक दंगा करने, घरेलू हिंसा और धोखाधडी सहित विभिन्न आरोपों में पार्टी के छह विधायकों को गिरफ्तार किया गया है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि खाकी का बहुत ज्यादा भगवाकरण किया जा रहा है.
ऐसा किसी और राज्य में पहले नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस के कर्मी अपनी जान की कुर्बानियां देकर सम्मान पाते हैं, लेकिन केंद्र दिल्ली पुलिस का भगवाकरण कर रहा है. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार के लिए सबसे बडी चुनौती भाजपा नीत केंद्र सरकार के ‘रवैये से निपटना’ है. उन्होंने कहा कि केंद्र दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं चुनने का बदला दिल्लीवासियों से ले रहा है. यह शर्मनाक है. उनके अनुसार दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के प्रयासों को बिगाडने के लिए केंद्र ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हमसे छीन ली.
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने नौकरशाहों के तबादले और तैनातियों को भी नियंत्रित करने की कोशिश की और इसके जरिए वे हमे काम नहीं करने देना चाहती है. यहां तक की महिला सुरक्षा पर भी काम नहीं करने देना चाहती है. उपराज्यपाल हमारे आदेशों को अवैध घोषित कर रहे हैं और वे हमारे अधिकारियों को धमका रहे हैं कि दिल्ली सरकार के आदेशों का अनुसरण नहीं करें. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र दिल्ली पुलिस को नियंत्रित करना चाहता है क्योंकि उसे डर है कि अगर पुलिस को दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंपा जाता है तो राष्ट्रीय राजधानी में ‘मादक पदार्थ सहित कई गिरोह’ नष्ट हो जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब से हम सत्ता में आये हैं तब से (राजनीतिक पार्टियों के) कुछ लोगों की रातों की नींद उड गयी है. सिसोदिया ने कहा कि एक प्रतिष्ठित राजनीतिक संगठन है जो नहीं चाहता है कि आम आदमी पार्टी का प्रयोग कामयाब हो. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि अगर आप का प्रयोग कामयाब हो गया तो जिन राज्य में उनकी सरकार है वहां के लोग भी उनसे वही उम्मीदें लगाएंगे. वे हमें बदनाम और बर्बाद करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर दिसंबर में सीबीआई छापे के बाद केजरीवाल ने केंद्र की कटु आलोचना की थी और कहा था कि यह छापा उन्हें निशाना बनाकर मारा गया था. सिसोदिया ने भी दावा किया कि राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारने का मकसद अधिकारियों को संदेश देना था कि ‘अगर उन्होंने केजरीवाल के साथ ईमानदारी से काम किया तो उन्हें परेशानी होगी.’