बैंडिट क्वीन की राह पर चलना चाहती थी डकैत चंदा, गिरफ्तार
भोपाल : चंबल में डाकुओं का आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ. डकैत चंदन गड़रिया की प्रेमिका और चंबल की नयी बैंडिट क्वीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया. चंदा गड़रिया अपने प्रेमी चंदन की मौत के बाद पूरे गिरोह की कमान संभाल रही थी. उसका सपना था कि वो बैंडेट […]
भोपाल : चंबल में डाकुओं का आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ. डकैत चंदन गड़रिया की प्रेमिका और चंबल की नयी बैंडिट क्वीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया. चंदा गड़रिया अपने प्रेमी चंदन की मौत के बाद पूरे गिरोह की कमान संभाल रही थी. उसका सपना था कि वो बैंडेट क्वीन की तरह नाम कमाये और सांसद बन जाए.
पुलिस चंदा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. अंतत: उसे सफलता मिल गयी. चंदन को पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मार चुकी थी. चंदन गड़रिया पर 30 हजार का ईनाम था, उस वक्त चंदा भी उसके साथ थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गयी थी. उसके बाद से ही चंदा पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी थी.
चंदा गड़रिया को पुलिस ने अमोला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसके पास से हथियार समेत कई सामान भी बरामद हुआ. चंदा के साथ उसके कई साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें 10 हजार ईनामी डकैत भोजा गड़रिया भी शामिल है. माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इनका गिरोह पूरी तरह खत्म हो गया.