बैंकों की हड़ताल से सेवाएं प्रभावित
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों की आज एक दिवसीय हड़ताल के कारण देश भर में बैंकों में चेकों के समाशोधन, नगदी निकासी एवं धन जमा करने जैसी सामान्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं और उनका परिचालन सामान्य […]
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों की आज एक दिवसीय हड़ताल के कारण देश भर में बैंकों में चेकों के समाशोधन, नगदी निकासी एवं धन जमा करने जैसी सामान्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं और उनका परिचालन सामान्य रुप से चल रहा है. बैंककर्मी वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बैंकों की सभी नौ कर्मचारी और अधिकारी यूनियने हड़ताल में शामिल हैं.नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने 14 दिसंबर को वेतन बढ़ोतरी के बारे में यूएफबीयू से विचार विमर्श में जो प्रस्ताव किया वह बैंककर्मियों के लिए वह स्वीकार नहीं था. उनके अनुसार आईबीए ने कहा था कि वह वेतन खर्च पर 5 प्रतिशत वृद्धि ही कर सकती है.
राणा ने बताया कि आईबीए की वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव बहुत कम है और बैंक संगठनों के लिए यह स्वीकार्य नहीं हुआ, अत: बैंक संगठनों ने यह हड़ताल करने का निर्णय किया.बैंककर्मियों का वेतन संशोधन नवंबर 2012 से लंबित है.उल्लेखनीय है कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र के कुल 27 बैंक हैं और उनमें करीब आठ लाख कर्मचारी काम करते हैं. पूरे देश में इन सभी बैंकों की करीब 50,000 शाखाएं हैं.