profilePicture

हमेशा अंतरात्मा की आवाज पर काम किया :आडवाणी

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अंतरात्मा की आवाज पर अपना जीवन जीया है. उन्होंने यह संकेत भी दिया कि अधिक उम्र होने के बावजूद उनकी सेहत दुरस्त है और वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय बने हुए हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में यहां एक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 5:19 AM

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अंतरात्मा की आवाज पर अपना जीवन जीया है. उन्होंने यह संकेत भी दिया कि अधिक उम्र होने के बावजूद उनकी सेहत दुरस्त है और वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय बने हुए हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में यहां एक कार्यक्रम में आडवाणी के ब्लॉगों को पुस्तिका के स्वरुप में जारी किया गया. समारोह में संघ और भाजपा के आला पदाधिकारी मौजूद थे. भागवत ने आडवाणी की सैद्धांतिक राजनीति की प्रशंसा की और कहा कि जब तक उनके जैसे वरिष्ठ नेता पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे यह भ्रष्ट आचरण से दूर रहेगी.

आडवाणी ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैंने अपनी अंतरात्मा, मेरे अंदर की आवाज पर काम किया है. जबकि कई बार मुझे मेरे विरोधियों के साथ मेरे अपनों से भी आलोचना सुननी पड़ती थी.’‘उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर उनकी पहली रथ यात्र के बाद उन्हें कट्टरपंथी हिंदू कहा गया. पाकिस्तान यात्रा के बाद कहा गया कि उन्होंने सिद्धांतों से समझौता किया है जहां उन्होंने जिन्ना के पक्ष में बयान दिये थे. आडवाणी ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज के कहे मुताबिक ही काम किया है.’‘

Next Article

Exit mobile version