17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में किया ”मेक इन इंडिया” केंद्र का उद्घाटन

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में बॉम्‍बे आर्ट सोसायटी के नये भवन का उद्घाटन किया. नये भवन के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि इस सोसायटी ने तीन शताब्दियों को प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कला उम्र की सीमा में नही बंध सकती. उन्‍होंने कहा कि कला धर्म, जाति […]

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में बॉम्‍बे आर्ट सोसायटी के नये भवन का उद्घाटन किया. नये भवन के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि इस सोसायटी ने तीन शताब्दियों को प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कला उम्र की सीमा में नही बंध सकती. उन्‍होंने कहा कि कला धर्म, जाति और समय की बंधनों से भी मुक्त होता है. प्रधानमंत्री आज ही मुंबई में ‘मेक इन इंडिया’ वीक की शुरुआत भी करेंगे. वह बंबई आर्ट्स सोसायटी की तरफ से आयोजित समारोह में हिस्सा लेंने के बाद एमएमआरडीए ग्राउंड बांद्रा कुर्ला परिसर में ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र की शुरुआत करेंगे. वह केंद्र में स्वीडन के प्रधानमंत्री, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और भारत तथा विदेशों की हस्तियों के साथ कई स्‍थलों का दौरा करेंगे.

वह विदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. बाद में मोदी एनएससीआई वर्ली में एक समारोह में ‘मेक इन इंडिया’ वीक की शुरुआत करेंगे. वह एक सभा को संबोधित करेंगे जिसमें भारत और विदेशों के उद्योगपति शामिल होंगे. ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बडा आयाम देने और दुनिया को निर्माण क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ वीक को बडा कार्यक्रम बनाया गया है. यह भारत को पूरी दुनिया में निर्माण क्षेत्र में बडे देश के रूप में बढावा देगा. एक हफ्ते के दौरान भारत और दुनिया के उद्यमियों, शिक्षाविदों, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच पहुंच एवं समझौते के लिए एक दूसरे से जुडने का अवसर प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें