हेडली का ”चाचा” हाफिज, निशाने पर था पुणे सैन्य कमान

मुंबई : मुंबई हमलों के आरोपी व लश्कर ए तैयबाकेआतंकीडेविडहेडली से आज अमेरिका के शिकागो से पांचवे दिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ जारी है. मुंबई में लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के नेतृत्व में उससे पूछताछ की जा रही है. उसने आज बताया कि वह आतंकी हाफिज सईद को अंकल और जकी-उर-रहमान लखवी को फ्रेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:01 PM

मुंबई : मुंबई हमलों के आरोपी व लश्कर ए तैयबाकेआतंकीडेविडहेडली से आज अमेरिका के शिकागो से पांचवे दिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ जारी है. मुंबई में लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के नेतृत्व में उससे पूछताछ की जा रही है. उसने आज बताया कि वह आतंकी हाफिज सईद को अंकल और जकी-उर-रहमान लखवी को फ्रेंड कह कर संबोधित करता था.वह 26/11 हमलों के बाद लश्कर ए तैयबा के साजिद मीर के साथ लगातार संपर्क में था और वह हाफिज सईद एवं जकी-उर-रहमान लखवी की सुरक्षा को लेकर चिंतित था. हेडली ने आज बताया है कि उसका उद्देश्य किसी सैन्यकर्मी को अपना एजेंट बना कर खुफिया जानकारी लेना मकसद था. उसके अनुसार, उसका इमेल gulati22@hotmail.com था और साजिद मीर का इमेल rare.lemon@gmail.com था, जिस पर दोनों संपर्क में बने रहते थे. उसने एक मेल के जरिये साजिद मीर से पूछा था कि क्या अंकल व उसके फ्रेंड की समस्याओं का समाधान हुआ. यह मेल उसने मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान सरकार के द्वारा जांच शुरू किये जाने व पाकिस्तान में लश्कर के आतंकियों से पूछताछ किये जाने से परेशान होकर किया था. इस पर मीर ने उसे आश्वस्त किया था कि उसका अंकल सुरक्षित है और उसे कुछ नहीं होगा.

हेडलीने आज बताया है कि पुणे में सैन्य प्रतिष्ठान की रेकी का उसे आदेश मिला था. उसे मेजर इकबाल ने पुणे के भारतीय सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय जाने को कहा था. इकबाल चाहता था कि सेना की गोपनीय सूचना साझा करने वाला कोई व्यक्ति नियुक्त किया जाये.

उसने बताया है कि मई 2008 में उसने आइएसआइ के मेजर इकबाल को एक मेल किया था और उसे राजाराम रेगे के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी थी. ध्यान रहे कि कल हेडली ने बताया था कि उसने बाल ठाकरे व शिवसेना भवन को निशाना बनाने के लिए उद्धव ठाकरे के पीआइओ राजाराम रेगे से गहरी दोस्ती की थी. उससे उसने शिवसेना के दादर स्थित मुख्यालय में हुई थी.

उसने एक बार मेजर इकबाल से एक बारराजारामरेगे के संबंध में हेडली ने फोन पर भी बात की थी. उसने बताया है कि 20 मई, 2008 को मेजर इकबाल का उसे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें उसने कुछ सवाल उठाये थे. उसने सवाल पूछा था कि राजाराम रेगे किस तरह भारत की मिलिट्री व सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने में किस तरह मदद करेगा. हेडली ने कहा है कि उसने 20 मई, 2008 को हेडली ने साजिद मीर को एक मेल भेजा, जिसमें 19 मई, 2008 का राजाराम रेगे का मेल संलग्न था.

Next Article

Exit mobile version