वेलेंटाइन-डे पर रिलायंस रिटेल ने सीमित संख्या में पेश किया 4जी मोबाइल
चेन्नई : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने वेलेंटाइन-डे के मौके का फायदा उठाने के लिए सीमित संख्या में एलवायएफ-4जी मोबाइल पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस रिटेल ने एक विशेष पेशकश के तहत सीमित संख्या में एलवायएफ उपकरण पेश किया है. […]
चेन्नई : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने वेलेंटाइन-डे के मौके का फायदा उठाने के लिए सीमित संख्या में एलवायएफ-4जी मोबाइल पेश किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस रिटेल ने एक विशेष पेशकश के तहत सीमित संख्या में एलवायएफ उपकरण पेश किया है. ये फोन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुर, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और जयपुर में उपलब्ध होंगे.
इन हैंडेसेट – फ्लेम1 और विंड6 की कीमत क्रमश: 6,399 रुपए और 7,099 रुपए है जिसके साथ कई और पेशकशें हैं जिनका उपयोग मेनलैंड चायना, कैफे कॉफी डे और अन्य कर सकते हैं.