हम पारदर्शी, स्थायी व भरोसेमंद टैक्स सिस्टम बनायेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

मुंबई : विश्वसनीय व स्थिर कर प्रणाली का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि सरकार कंपनी कानून न्यायाधिकरण की स्थापना व प्रभावी आईपीआर प्रणाली सहित अनेक सुधार कर रही है. मोदी ने यहां ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 6:56 PM
an image

मुंबई : विश्वसनीय व स्थिर कर प्रणाली का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि सरकार कंपनी कानून न्यायाधिकरण की स्थापना व प्रभावी आईपीआर प्रणाली सहित अनेक सुधार कर रही है.

मोदी ने यहां ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही . उन्होंने कहा, ‘हमने कराधान के मोर्चे पर अनेक सुधार किए हैं. हम कह चुके हैं कि पिछली तारीख से कर लगाने की व्यवस्था बहाल नहीं की जाएगी, और मैं इस प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराता हूं. हम अपनी कर प्रणाली को पारदर्शी, स्थिर व विश्वसनीय बनाने के लिए भी तेजी से काम कर रहे हैं. ‘

उन्होंने अपने संबोधन में विनिर्माण को बढावा देने के लिए सरकार की पहलों को भी रेखांकित किया. मोदी ने कहा कि लाइसेंस, सुरक्षा व पर्यावरण से जुडी मंजूरियों के संबंध में प्रावधानों को युक्तिसंगत तथा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं कहता रहा हूं कि यह सदी एशिया की सदी है. मेरी आपको सलाह है कि यदि आप इस सदी को अपनी सदी बनाना चाहते हैं तो भारत को अपना केंद्र बनायें. ‘ इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों से भारत की विकास गाथा में शामिल होने न्योता दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जो यहां उपस्थित हैं और वह भी जो यहां नहीं भी हैं उन्हें मैं उन्हें भारत की वृद्धि में भागीदार बनने के लिये आमंत्रित करता हूं.’

मोदी ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत संभवत: सबसे खुला देश है. मई 2014 में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद से एफडीआई प्रवाह 48 प्रतिशत बढा है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों के परिणाम साफ दिख रहे हैं क्योंकि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढती बडी अर्थव्यवस्था बन गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की वृद्धि दर सात प्रतिशत से उपर रहेगी.

उन्होंने कहा कि आईएमएफ, विश्व बैंक, एडीबी तथा ओईसीडी जैसे प्रमुख वैश्विक संस्थानों ने आने वाले वर्षों में भारत की बेहतर वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है. निवेश के अवसरों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 50 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क बिछाया जा रहा है और सरकार सडक, बंदरगाह व रेल जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास में लगी हुई है. उन्होंने कहा, ‘इस पुष्टभूमि के साथ, मैं आपको भारत को अपना कार्यस्थल तथा अपना घर बनाने को न्योता देता हूं और प्रोत्साहित करता हूं.

Exit mobile version