”आप” सरकार की पहली ”सालगिरह”, केजरीवाल को दिखाया गया काला झंडा
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया है. आज के ही दिन अरविंद केजरीवाल ने बहुमत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को पानी […]
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया है. आज के ही दिन अरविंद केजरीवाल ने बहुमत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को पानी और बिजली बिल में राहत दी है. केजरीवाल ने जनता को तोहफा देते हुए पानी का बिल माफ कर दिया है. 30 नवंबर 2015 तक के बिजली के बिल में भी केजरीवाल ने राहत दी गई है.
लेकिन इसके विपरित दिल्ली के सीलमपुर में उन्हें विरोध का भी सामना करना पडा़. एक साल पूरी होने की खुशी मनाये हुए कुछ देर ही हुए थे कि अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाया गया. दरअसल काला झंडा उस समय दिखाया गया जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीलमपुर में पॉली क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
आज एक साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली सरकार की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएम केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा कि ए और बी ग्रेड के लोगों को 25% और सी ग्रेड के लोगों को 50% बिजली का बिल माफ किया जाएगा वहीं बाकी की कैटेगरी के लिए पूरा बिल माफ किया जाएगा.