दिल्ली लाया गया सियाचिन के 9 सूरमाओं का पार्थिव शरीर
नयी दिल्ली : सियाचिन में लांस नायक हनुमनथप्पा के साथ हिमस्खलन में अपनी जान गंवाने वाले 9 वीर जवानों के शव को सोमवार को दिल्ली लाया गया. सुबह लगभग 11.30 बजे जवानों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया जहां इन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आपको बता दें कि […]
नयी दिल्ली : सियाचिन में लांस नायक हनुमनथप्पा के साथ हिमस्खलन में अपनी जान गंवाने वाले 9 वीर जवानों के शव को सोमवार को दिल्ली लाया गया. सुबह लगभग 11.30 बजे जवानों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया जहां इन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आपको बता दें कि इन जवानों के शव भी लांस नायक के साथ ही बरामद कर लिए गए थे लेकिन लेह में लगातार खराब मौसम के कारण इन्हें दिल्ली लाने में परेशानी हो रही थी. इस दौरान इन सभी जवानों के शव को सियाचिन के बेस कैम्प में रखा गया था.
Mortal remains of 9 soldiers who lost their lives in #SiachenAvalanche brought to Delhi. pic.twitter.com/nT2S0HKa6U
— ANI (@ANI) February 15, 2016
शवों के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सेना प्रमुख दलबीर सुहाग समेत सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इन शवों को अंतिम संस्कार के लिए आज जवानों के गृह नगर भेज दिया जाएगा. मालूम हो कि तीन फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आकर दस जवान लापता हो गए थे. इस हादसे के बाद नौ फरवरी को हनुमनथप्पा जीवित अवस्था में मिले थे हालांकि, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी.