सामने आया 24 साल की दीप्ति की किडनैपिंग का सच, 150 बार रेकी कर चुका था आरोपी
गाजियाबाद :गाजियाबाद पुलिस ने 10 फरवरी को ऑफिस से घर आते समय गायब हुई युवती दीप्ति के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में मुख्य अभियुक्त देवेंद्र के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी देवेंद्र ने युवती का अपहरण एकतरफा प्यार के कारण किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस […]
गाजियाबाद :गाजियाबाद पुलिस ने 10 फरवरी को ऑफिस से घर आते समय गायब हुई युवती दीप्ति के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में मुख्य अभियुक्त देवेंद्र के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी देवेंद्र ने युवती का अपहरण एकतरफा प्यार के कारण किया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने कहा, कि दीप्ति के अपहरण से पहले आरोपी उसकी 150 बार रेकी कर चुके थे. हालांकि युवती का कहना है कि उसने गिरफ्तार आरोपियों को अपहरण से पहले कभी नहीं देखा.
देवेंद्र दीप्ति के मन में अपने प्रति प्यार जगाना चाहता था उसके मित्र के बारे में उसे बहकाने का प्रयास कर रहा था. पुलिस के सामने आरोपी ने कबूल किया है कि वह हिटलर और डर के शाहरुख खान से प्रेरणा ली. वह असल जीवन में भी अपने को ‘डर’ फिल्म का शाहरुख खान ही मानता है. गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि पुलिस ने कभी भी मामले को ढीला नहीं छोड़ा.
शुरू से आज तक पुलिस ने लगातार गुप्त तरीके से काम करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा है. दीप्ति 10 फरवरी को वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से अगवा की गयी थी, जिसके दो दिन बाद वह पानीपत से मिली थी. लड़की पूरी तरह सुरक्षित थी और अपहरकर्ताओं ने उसे किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी थी. पूछताछ के क्रम में देवेंद्र ने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है और जेल में ही उसने हिटलर की आत्मकथा ‘माइन काम्फ़’ पूरी पढ़ी है. वह खुद को चंगेज खान का फॉलोअर कहता है. वेस्टर्न हिस्ट्री के तमाम विलेन उसके हीरो हैं. यूं तो वह सिर्फ ग्रेजुएट है, लेकिन उसे काफी जानकारी है. वह मनोरोगी है और वह काल्पनिक दुनिया में रहता है. वह दीप्ति से शादी करके नेपाल बसना चाहता था. उसे लगता था कि दीप्ति उसके लिए बनी है. देवेंद्र फिल्मों का शौकीन है. उसने शाहरुख खान की ‘डर’ फिल्म 1000 बार देखी है.
8 से 10 महीने की रेकी
लड़की के अपहरण के लिए देवेंद्र ने जो प्लान बनाया था उसने अपने साथियों को बताया था कि लड़की हवाला का कारोबार करती है और उसके माध्यम से उन्हें करोड़ों रुपये मिलेंगे. देवेंद्र ने पहली बार लड़की को जनवरी 2015 में देखा था तभी से उव उसे प्यार करने लगा था. लड़की के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए उसने आठ से दस महीनें तक लड़की की रेकी की. लड़की का एक पुरुष मित्र भी लड़की के साथ अक्सर रहता था जिसके बारे में उसके परिवार के लोग भी जानते थे. देवेंद्र लड़के के प्रति लड़की के मन में गहतफहमी पैदा करना चाहता था. अपहरण करने के बाद वह लड़की से मिलता था और उसके उसके मित्र के बारे में अनाप-सनाप बातें बताता था. देवेंद्र कहता था कि वह लड़का कैरेक्टर लेस है.
अपहरण के प्लान के तहत बना ऑटो ड्राइवर
आठ से दस महीने लड़की की रेकी करने के बाद देवेंद्र ने पाया कि लड़की वैशाली में मेट्रो से उतरने के बाद ऑटो में बैठकर घर जाती थी. इसलिए देवेंद्र ने दो ऑटो खरीदे. उसने अपने एक मित्र के बहलाकर एक ऑटो चलाने के लिए राजी कर लिया. अपने मित्र से देवेंद्र ने कहा कि कुछ व्यापार किया जाए और पैसे कमाये जाएं. उसका मित्र तैयार हो गया. इस दौरान देवेंद्र लगातार यही फिराक में रहता था कि किसी प्रकार दीप्ति उसके ऑटो में बैठे. लेकिन दीप्ति उसी ऑटों में बैठती थी जिसमें जिसमें पहले से कुछ लड़कियां बैठी हों. देवेंद्र ने एक बार दीप्ति को उसके घर तक भी छोड़ा था. लेकिन दीप्ति पर उसने अपना इरादा कभी जाहिर नहीं होने दिया.
दीप्ति को इंप्रेस करने के लिए साथियों को मारा थप्पड़
देवेंद्र ने इस बात का खुलासा किया कि अपहरण के दौरान उसने अपने साथियों को थप्पड़ भी मारे थे. देवेंद्र अपने साथियों को थप्पड़ मारकर लड़की को प्रभावित करना चाहता था. देवेंद्र ने अपने साथियों को समझा रखा था कि वे लड़की को छुएंगे तो वह उन्हें थप्पड़ मारेगा. अपहरण के दौरान जब दीप्ति को कमरे में रखा गया था तब भी उसके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा था. देवेंद्र हमेशा अपने साथियों को बोलते रहता था कि मैडम को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. देवेंद्र का एक साथी पुलिस की मूवमेंट पर नजर रख रहा था. जब इन लोगों को लगा कि पुलिस कि रेड बढ़ रही है तो इन्होंने दीप्ति को छोड़ दिया.
देवेंद्र पर 15000 रुपये का इनाम
देवेंद्र पर लूट, डकैती और अपहरण के कई मामलों में जेल जा चुका है. कुरुक्षेत्र जेल से फरार देवेंद्र पर 15,000 रुपये का इनाम भी था. देवेंद्र जेल में भी जा चुका है और जेल में उसने तमाम पौराणिक खलनायकों की किताबें पढ़ी हैं. इसी दौरान उसने एडोल्फ हिटलर की जीवनी पढ़ी और अपने को चंगेज खान का फॉलोवर मानने लगा था.