जेएनयू विवाद : कन्हैया की हिरासत अवधि दो दिन बढ़ी, ओपी बोले मैंने मारपीट नहीं की
नयी दिल्ली :जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने से पहलेआज जमकर बवाल हुआ और पत्रकारों सहित जेएनयू से आये कन्हैया समर्थकों की पिटाई की गयी. कोर्ट परिसर के समक्ष कई लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे और दूसरे पक्ष को देश-विरोधी कह कर […]
नयी दिल्ली :जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने से पहलेआज जमकर बवाल हुआ और पत्रकारों सहित जेएनयू से आये कन्हैया समर्थकों की पिटाई की गयी. कोर्ट परिसर के समक्ष कई लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे और दूसरे पक्ष को देश-विरोधी कह कर वापस जाने को कह रहे थे. इस दौरान जेएनयू के एक छात्र की पिटाई की गयी. समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, उसकीपिटाईकरने वाले समूह मेंभाजपा विधायक ओपी शर्मा भी दिख रहे हैं.वहीं,इस मारपीट में कई पत्रकारोंकेसाथ बदसलूकी हुईहैऔर उनके साथ मारपीट की गयी है. कम सेकम दोटीवीचैनल रिपोर्टर व एक अखबार की रिपोर्टर के साथ बदसलूकीहुई है.
इस मामले में ओपी शर्मा ने एक न्यूज चैनल को सफाई देते हुए कहा है कि हमने मारपीट नहीं की. उन्होंंने कहा कि मैंने मारपीट नहीं की, उसे बस पकड़ा था, इसी दौरान भीड़ सबलोग उलट पलट हो गये. उन्होंने कहा कि पाक जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा वे लोग लगाते हैं.
दिल्ली हाइकोर्ट कल जेएनयू से जुड़े विवाद मामले में एक याचिका पर सुनवाई करेगी. यह चायिका जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष के राष्ट्रद्रोह मामले व नारेबाजी की एनआइए जांच की मांग से संबंधित है. इस बीच जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की पुलिस हिरासत आज पटियाला हाउस कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ा दी. पहले उसे तीन दिन के लिए हिरासत में लिया गया था.
उधर, न्यूज चैनल के संगठन ब्राडकास्टिंग एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव एके सिंह ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि सरकार हर मौके पर मीडिया कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि जबसे जेएनयू से जुड़ा विवाद हुआ है, तब से कुछ तत्व लोकतंत्र का अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससेपहले दिल्ली पुलिसकमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा किकन्हैया कुमार ने देश विरोधी भाषा का उपयोग अपने स्पीच के दौरान किया था. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ट्विटर के कटैंट को खंगाल रहे हैं जिसमें तिरस्कारी और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए छात्र नेता कन्हैया कुमार ने अपने स्पीच के दौरान देशविरोधी शब्दों को इस्तेमाल किया है.
इससे पहले जेएनयू विवाद को लेकर माकपा नेता सीताराम येचुरी को कथित तौर पर धमकी भरे फोन कॉल मिलने के बाद वाम दलों ने आज कहा कि वे किसी भी धमकी का ‘मुकाबला करेंगे ‘ और वे इस मुद्दे पर अपने रुख के लिए ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दिए जाने को लेकर ‘चिंतित’ नहीं हैं. वहीं छात्रों का समर्थन कर रही जदयू ने घटना की निंदा करते हुए येचुरी को मिली कथित धमकियों को अभिव्यक्ति की आजादी पर ‘हमला’ बताया और घटनाक्रम को ‘नये तरह’ का आपातकाल बताया.
माकपा नेता प्रकाश करात ने कहा, ‘‘हम इन सबका (धमकी वाले कॉल) मुकाबला करने के लिए तैयार हैं, हम चिंतित नहीं हैं. हम राष्ट्र विरोधी करार दिए जाने से चिंतित नहीं हैं. हम इसका सामना करने के लिए तैयार हैं और हम लडेंगे.’ करात ने कहा कि धमकी वाले फोन कॉल और माकपा मुख्यालय पर हमला जेएनयू में छात्र समुदाय पर ‘हमले’ और परिसरों में ‘हिन्दुत्ववादी विधारधारा के सरकार प्रायोजित अधिरोपण’ के खिलाफ वामपंथी दल के ‘दृढ’ रुख को लेकर दी गयी ‘प्रतिक्रियाएं’ हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए साफ है कि ये ताकतें हमसे नाराज हैं और उन्होंने हमारे कार्यालय में यही करने की कोशिश की.’ इससे पहले भाकपा महासचिव डी राजा ने भी प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन के लिए उन्हें इसी तरह की धमकियों के फोन कॉल मिलने का दावा किया था. राजा ने कहा कि पार्टियों अब सरकार के सामने औपचारिकरूप से यह मुद्दा उठाएंगी.