नयी दिल्ली : कांग्रेस ने संसद हमलों के दोषी अफजल गुरु और उससे जुड़े जेएनयू के छात्रों के वर्ग के विवाद के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आज एकप्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को "अफजल गुरु जी" कहकर संबोधित कर दिया. उनके इस संबोधन से एक नया विवाद पैदा हो गया.
हालांकि सुरजेवाला ने बाद में अपने इस संबोधन पर मांफी मांगते हुए कहा कि अफजलगुरुको जी कहकर संबोधित करना ठीक नहीं है. अफजल गुरु और कसाब दोनों आतंकी थे और दोनों को आज उसी परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.