कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने अफजल को कहा गुरुजी, विवाद शुरू

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने संसद हमलों के दोषी अफजल गुरु और उससे जुड़े जेएनयू के छात्रों के वर्ग के विवाद के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आज एकप्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को "अफजल गुरु जी" कहकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 3:40 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने संसद हमलों के दोषी अफजल गुरु और उससे जुड़े जेएनयू के छात्रों के वर्ग के विवाद के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आज एकप्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को "अफजल गुरु जी" कहकर संबोधित कर दिया. उनके इस संबोधन से एक नया विवाद पैदा हो गया.

हालांकि सुरजेवाला ने बाद में अपने इस संबोधन पर मांफी मांगते हुए कहा कि अफजलगुरुको जी कहकर संबोधित करना ठीक नहीं है. अफजल गुरु और कसाब दोनों आतंकी थे और दोनों को आज उसी परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.

जेएनयू में छात्रों द्वारा लगाये गये नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरजेवाला ने कहा, हम देश विरोधी बयान का समर्थन नहीं कर रहे हैं जिसने भी देश विरोधी नारे लगाये हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
हमारी मांग है कि इस मामले की सही जांच होनी चाहिए. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं ने आतंकियों को सम्मानजनक शब्दों से संबोधित किया हो. इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आतंकी हाफिज सईद को हाफिज सईद जी कहकर संबोधित किया था जिससे बड़ा बवाल खड़ा हो गया था.

Next Article

Exit mobile version