जेएनयू मामला : ”आप” नेता आशुतोष को मिली जान से मारने की धमकी

नयी दिल्ली :जेएनयू मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने सोमवार को दावा किया कि जेएनयू विवाद पर उन्हें दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. आप नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है. आशुतोष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 7:35 AM

नयी दिल्ली :जेएनयू मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने सोमवार को दावा किया कि जेएनयू विवाद पर उन्हें दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. आप नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है. आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘‘जेएनयू मुद्दे पर मुझे व्हाट्सएप्प पर जान से मारने की धमकी मिली और कहा गया कि जिस तरह आतंकवादी मारे जाते हैं वैसे ही हम तुम्हें मार देंगे. दिल्ली पुलिस को सूचित किया. ऐसा 24 घंटे में दूसरी बार हुआ.’

वहीं दूसरी ओर जेएनयू परिसर में नौ फरवरी को आयोजित कार्यक्रम का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार उस भीड का हिस्सा है जिसमें कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं. एक जगह कन्हैया कुछ पुलिस अधिकारियों के नजदीक खडे दिखते हैं और कुछ युवकों का परिचय पत्र जांच रहे हैं जो संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाने के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे.

बहरहाल वीडियो में यह नहीं दिखता कि कन्हैया भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं. पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वीडियो की वे जांच कर रहे हैं. जिस दिन कन्हैया को गिरफ्तार किया गया था उस दिन एक अन्य वीडियो अदालत कक्ष में चलाया गया था. सात मिनट के वीडियो में आधा चेहरा ढंका एक युवक ‘आजाद कश्मीर’ की मांग करते हुए नारे लगाता दिख रहा है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है. इस वीडियो में कुछ युवक पुलिस अधिकारियों से परिसर से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी एस बस्सी ने कल दावा किया कि कन्हैया ने विवादास्पद कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी नारेबाजी की थी.

Next Article

Exit mobile version