उपचुनाव परिणाम : एनडीए भारी, मुलायम-नीतीश को झटका
नयी दिल्ली : आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजों लगभग आ गए हैं. इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई थी क्योंकि यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा को जबरदस्त कामयाबी मिली हैं. यहां मुजफ्फनगर सीट भाजपा ने समाजवादी पार्टी […]
नयी दिल्ली : आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजों लगभग आ गए हैं. इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई थी क्योंकि यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा को जबरदस्त कामयाबी मिली हैं. यहां मुजफ्फनगर सीट भाजपा ने समाजवादी पार्टी से छिन ली है. वहीं फैजाबाद के बीकापुर असेंबली सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आनंद सेन यादव ने जीत दर्ज की है जबकि सहारनपुर के देवबंद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार माविया अली ने सपा कैंडिडेट मीना राणा को 3 हजार 424 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
इधर, मधुबनी जिले में हरलाखी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज एक बार फिर एनडीए के पक्ष में गया है. एनडीए में शामिल रालोसपा उम्मीदवार सुधांशु शेखर ने इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है. सुधांशु शेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
त्रिपुरा के अमरपुर विधानसभा सीट पर भाकपा (एम) के परिमल देबनाथ ने 20,355 मतों से जीत दर्ज की है. यहां भाजपा दूसरे स्थान पर रही. तेलंगाना में सत्तारुढ टीआरएस पार्टी के प्रत्याशी भूपाल रेड्डी ने 53,625 मतों के अंतर से नारायणखेड विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. महाराष्ट्र के पालघर से शिवसेना उम्मीदवार अमित घौड़ा ने 18948 मत से जीते दर्ज की है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के तीन, जबकि तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और त्रिपुरा की 1-1 सीटों पर 13 फरवरी को उपचुनाव हुए थे.
शिवसेना ने बचा ली पालघर विधानसभा सीट
मुंबई : शिवसेना पालघर विधानसभा सीट को बचाने में कामयाब रही है. इसके उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 18,948 वोटों से हराकर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. घोडा को 67,129 वोट मिले हैं जबकि गावित को 48,181 वोट मिले हैं. शिवसेना के तत्कालीन विधायक कृष्ण अर्जुन घोडा के निधन के कारण उपचुनाव जरुरी हो गए थे. घोडा का निधन 24 मई 2015 को हृदयाघात के चलते हो गया था. उपचुनाव में उनके बेटे अमित को शिवसेना की ओर से टिकट दिया गया था. हालांकि यह एक बहुपक्षीय मुकाबला था लेकिन असल टक्कर अमित घोडा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गावित के बीच ही थी. इस मुकाबले में शामिल अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना की पूर्व नेता मनीषा निमकर :बहुजन विकास आघाडी दल:, चंद्रकांत वार्था (माकपा) और दिलीप ए दुमाडा (बहुजन मुक्ति पार्टी) शामिल थे.
तेलंगाना : टीआरएस ने कांग्रेस से छीनी नारायणखेड सीट
हैदराबाद : जीत का सिलसिला कायम रखते हुए सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्र समिति :टीआरएस: ने आज कांग्रेस से मेडक जिले की नारायणखेड विधानसभा सीट छीन ली. टीआरएस उम्मीदवार भूपाल रेड्डी ने 53,625 मतों के अंतर से इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार पी संजीव रेड्डी को महज 39,451 मत मिले जबकि तेदेपा के एम विजयपाल रेड्डी केवल 14,787 वोट जुटा सके. इस सीट को अब तक कांग्रेस का गढ माना जाता था.इस जीत से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस का मनोबल और बढेगा जिसने हाल ही में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 150 में से 99 सीटों पर कब्जा जमाया था. पार्टी ने बडे अंतर से वारंगल लोकसभा सीट पर भी जीत दर्ज की थी. संजीव रेड्डी के पिता पी के रेड्डी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरुरी हो गया था. विजयी उम्मीदवार ने मतगणना के पहले चरण से लेकर आखिरी चरण तक अपनी बढत कायम रखी.
त्रिपुरा उपचुनाव में माकपा ने जीत हासिल की
अगरतला : सत्तारुढ माकपा ने आज त्रिपुरा के गोमती जिले में बीरगंज उपचुनाव में जीत दर्ज की. पार्टी प्रत्याशी परिमल देबनाथ ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10,597 मतों के अंतर से शिकस्त दी. पीठासीन अधिकारी देबप्रिया वर्द्धन ने संवाददाताओं को बताया कि देबनाथ को 20,355 मत मिले जबकि भाजपा के रंजीत दास को 9,758 मत हासिल हुये। कांग्रेस प्रत्याशी चंचल डे को केवल 1,231 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गयी. उप चुनाव 13 फरवरी को कराया गया था। यह सीट पिछले साल 10 दिसंबर को विधानसभा से मनोरंजन आचार्यजी के इस्तीफे के बाद खाली हुयी थी। उन्हें नैतिक पतन के आरोपों पर माकपा से निष्कासित कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि आचार्यजी के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर के मुताबिक पिछले साल उन्होंने अमारपुर सब डिविजन के पार्टी कार्यालय के भीतर आठ वर्षीय एक लडकी का कथित तौर पर यौन उत्पीडन किया था.
खडूर साहिब उपचुनाव में शिअद की जीत
चंडीगढ : खडूर साहिब विधानसभा सीट उपचुनाव में आज सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जीत हासिल की. पार्टी के प्रत्याशी रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी भूपिंदर सिंह को 65,664 मतों के अंतर से पराजित किया. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. ब्रह्मपुरा ने भूपिंदर सिंह को पराजित किया जो कांग्रेस से अलग हो गये थे और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि 15 चरणों की मतगणना समाप्त होने के बाद ब्रहमपुरा को 83,080 मत मिले जबकि भूपिंदर के खाते में 17,416 मत आए. उन्होंने कहा, ‘‘रविंदर ब्रह्मपुरा 65,664 मतों से विजयी हुये.’ अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुमेल सिंह सिद्धू को केवल 2,243 मत मिले। वह आप से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछले साल गुरुग्रंथ साहिब के अपवित्रीकरण के खिलाफ कांग्रेस विधायक रामजीत सिंह सिक्की के इस्तीफे के बाद सीट खाली होने पर उपचुनाव कराया गया था. कांग्रेस ने यह कहते हुये चुनाव का ‘बहिष्कार’ किया था कि सिक्की ने जिस मामले को उठाते हुये इस्तीफा दिया था, वह अभी सुलझा नहीं है.