भारतीय राजनीति में ‘गुमराह” करने वाले मुख्य व्यक्ति हैं राहुल गांधी : भाजपा

नयी दिल्ली : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज उन्हें ‘भारतीय राजनीति’ में ‘गुमराह’ करने वाला मुख्य व्यक्ति करार दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी से सचाई को अलग मोड़ देने की इच्छा प्रदर्शित होती है. जेएनयू में विवाद बढ़ने के बीच भाजपा ने राहुल गांधी के उन आरोपों को ‘आधारहीन’ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:45 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज उन्हें ‘भारतीय राजनीति’ में ‘गुमराह’ करने वाला मुख्य व्यक्ति करार दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी से सचाई को अलग मोड़ देने की इच्छा प्रदर्शित होती है. जेएनयू में विवाद बढ़ने के बीच भाजपा ने राहुल गांधी के उन आरोपों को ‘आधारहीन’ और ‘गलत’ बताया जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को मोहरा बनाकर उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दे रही है.

भाजपा ने कहा कि यह मुद्दा सरकार और किसी संस्थान के बीच का नहीं है बल्कि देश और गद्दारों के बीच है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम जे अकबर ने कहा, ‘‘ जेएनयू घटना के बारे में राहुल ने हमारी पार्टी के खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं. ये आधाहीन, गलत और अप्रभावी हैं. राहुल गांधी नेता बनने का प्रयास करने की बजाए भारतीय राजनीति में गुमराह करने वाले मुख्य व्यक्ति बन गए हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘ कन्हैया कुमार (जेएनयू छात्र संघ के नेता) की गिरफ्तारी पर असम में राहुल की टिप्पणी उनकी सचाई को अलग मोड़ देने की इच्छा का प्रमाण है. कन्हैया को उसकी टिप्पणी और नारों के कारण गिरफ्तार किया गया जो राष्ट्र विरोधी थे. ”
देश को बांटने वाले नारों का जिक्र करते हुए अकबर ने राहुल गांधी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि उन नारों में क्या कहा गया. यह कहा गया कि देश के टुकडें होंगे. हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे उन लोगों के साथ हैं जो देश को बांटना चाहते हैं और वह भी एक बार नहीं बल्कि कई बार.

Next Article

Exit mobile version