उपचुनाव में जीत को प्रधानमंत्री ने बताया ‘विकास की राजनीति” की जीत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कई राज्यों में हुए उप चुनावों में भाजपा एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने ‘विकास की राजनीति’ में विश्वास प्रकट किया है. उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि यह राजग का ‘सराहनीय प्रयास’ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 7:54 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कई राज्यों में हुए उप चुनावों में भाजपा एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने ‘विकास की राजनीति’ में विश्वास प्रकट किया है. उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि यह राजग का ‘सराहनीय प्रयास’ है.

मोदी ने कहा, ‘‘देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में भाजपा एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं। मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘राजग की ओर से सराहनीय प्रयास है. भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है. सबका साथ, सबका विकास।” भाजपा ने उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से एक पर जीत दर्ज की। सपा एवं कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं.
बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जीत हुई. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में क्रमश: भाजपा, शिवसेना, अकाली दल और टीआरएस ने जीत दर्ज की.
Exit mobile version