खुर्शीद ने कहा, देवयानी का सम्मान वापस नहीं दिलाया, तो संसद नहीं आऊंगा

नयी दिल्ली : वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में न्यूयार्क में भारतीय महिला राजनयिक को गिरफ्तार किये जाने के मुद्दे पर आज संसद में सदस्यों के भारी रोष जताए जाने के बीच सरकार ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में प्रभावी और विशिष्ट कार्रवाई करेगी ताकि राजनयिक की वापसी और उनकी गरिमा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 2:51 PM

नयी दिल्ली : वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में न्यूयार्क में भारतीय महिला राजनयिक को गिरफ्तार किये जाने के मुद्दे पर आज संसद में सदस्यों के भारी रोष जताए जाने के बीच सरकार ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में प्रभावी और विशिष्ट कार्रवाई करेगी ताकि राजनयिक की वापसी और उनकी गरिमा की बहाली सुनिश्चित हो सके.

इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों के रोष जताये जाने पर सरकार का पक्ष रख रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर वह राजनयिक देवयानी खोबरागडे को वापस लाने की जिम्मेदारी पूरी करने में सफल नहीं हुए तो सदन में नहीं लौटेंगे.

देवयानी मामले के बाद भारत में अमेरिकी राजनयिकों को मिली रियायतों में कटौती के कदमों का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि प्रतीत होता है कि देवयानी किस साजिश में फंस गयी हैं. उन्होंने कहा कि राजनयिक बेकसूर है और अमेरिकी कार्रवाई अवांछित थी.

Next Article

Exit mobile version