जेएनयू विवाद : गरम से नरम हुए बीएस बस्सी, बोले कन्हैया को मौका मिलना चाहिए…

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद व पटियाला हाउस कोर्ट में लगातार मारपीट के मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नरनेअपने रवैये में नरमी के संकेत दिये हैं. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज कहा कि अब दिल्ली पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि हम उसे क्लिन चीट नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:55 PM

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद व पटियाला हाउस कोर्ट में लगातार मारपीट के मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नरनेअपने रवैये में नरमी के संकेत दिये हैं. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज कहा कि अब दिल्ली पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि हम उसे क्लिन चीट नहीं दे रहे हैं. साथ ही कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस कन्हैया की एक अपील सार्वजनिक करेंगे, जो उसने जेएनयू के साथी छात्रों के लिए जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर एक युवा ऐसा करना चाहता है तो मैं समझता हूं कि उसे यह मौका दिया जाना चाहिए. कमिश्नर ने संकेत दिया है कि इसमें कन्हैया ने साकारात्मक बातें कही हैं.

बस्सी ने कहा कि कन्हैया के साथ पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट नहीं, बल्कि धक्का मुक्की की गयी है.

उधर, पटियाला हाउस कोर्ट ने आज कन्हैया कुमार को दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत में कन्हैया ने कहा कि उसे भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है. उसने कहा कि उसके साथ परिसर में मारपीट की गयी. कन्हैया ने खुद पर हमला करने वाले वकील को भी पहचान लिया, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ती वकील भाग गया.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की पड़ताल के लिए पटियाला हाउस कोर्ट के छह वकीलों की टीम ने कहा है कि पुलिस उसे सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है. पुलिस अपनी ड्यूटी में विफल रही है. वकीलों के दल ने कहा है कि हमले व मारपीट के बाद कन्हैया के मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version