पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना, मोदी सरकार के पूरी तरह विफल होने का सबूत : येचुरी
नयी दिल्ली : पटियाला हाउस में हुई मारपीट और हंगामे के बाद सोशल मी़डिया पर सीताराम येचुरी ने लिखा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ. देश की राजधानी में कोर्ट परिसर के अंदर इसका उल्लंघन हुआ, मारपीट हुई. यह पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है. इस तरह की हरकत से साफ […]
नयी दिल्ली : पटियाला हाउस में हुई मारपीट और हंगामे के बाद सोशल मी़डिया पर सीताराम येचुरी ने लिखा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ. देश की राजधानी में कोर्ट परिसर के अंदर इसका उल्लंघन हुआ, मारपीट हुई. यह पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है.
इस तरह की हरकत से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से विफल है. भीड़ को भारतीय जनता पार्टी के लोग लीड कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एक आयोजित हिंसा है. इस तरह की कोशिश कन्हैया को डराने और चुप रखने के लिए की जा रही है. आरएसएस इससे डर पैदा करना चाहता है ताकि उसके खिलाफ बोलने वाले लोग डरकर चुप रह जाएं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी का मामला लगातार राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. मालूम हो कि पूर्व में सीपीएम के दफ्तर में एक अज्ञात फोन आया था जिसमें महासचिव सीताराम येचुरी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आज एक शिकायत दर्ज कर ली है. पटियाला कोर्ट में हुई घटना के बाद नेताओं ने प्रतिक्रिया दी हैयेचुरीने पहले कन्हैया की गिरफ्तारी का विरोध किया था.