भारत के प्रतिष्ठित संस्थान JNU का दुनियाभर में सम्मान : रविशंकर प्रसाद

नयी दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू भारत का प्रतिष्ठित संस्थान है जिसका पूरी दुनिया में सम्मान किया जाता है. जेएनयू में हमेशा से रचनात्मक और वैकल्पिक आवाज उठाई जाती है, जिसे समाज भी सुनता है. उन्होंने कहा कि जेएनयू ने समाज को कई उत्कृष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:00 PM

नयी दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू भारत का प्रतिष्ठित संस्थान है जिसका पूरी दुनिया में सम्मान किया जाता है. जेएनयू में हमेशा से रचनात्मक और वैकल्पिक आवाज उठाई जाती है, जिसे समाज भी सुनता है. उन्होंने कहा कि जेएनयू ने समाज को कई उत्कृष्ट शिक्षाविद् और प्रशासनिक अधिकारी दिये हैं. जिनकी समाज में अलग प्रतिष्ठा है.

गौरतलब है कि जेएनयू में भारत विरोधी नारे को लेकर पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल कोर्ट परिसर में सुनवाई के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी. वहीं आज कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैया के साथ मारपीट की खबर आयी.

Next Article

Exit mobile version