कांग्रेस ने की लोकपाल पर राहुल की भूमिका की सराहना
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज लोकपाल विधेयक को संसद से पारित कराने में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘प्रमुख भूमिका’ की सराहना की. लोकपाल विधेयक को संसद ने आज ही अपनी मंजूरी दी है.पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकपाल बिल को पारित कराने में राहुल गांधी ने प्रमुख भूमिका निभाई है. […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज लोकपाल विधेयक को संसद से पारित कराने में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘प्रमुख भूमिका’ की सराहना की. लोकपाल विधेयक को संसद ने आज ही अपनी मंजूरी दी है.पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकपाल बिल को पारित कराने में राहुल गांधी ने प्रमुख भूमिका निभाई है. राहुल की भावनाओं में एक संदेश है …कि कांग्रेस जनता की आकांक्षाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि अकेले लोकपाल से भ्रष्टाचार का मुकाबला नहीं किया जा सकता और भ्रष्टाचार विरोधी एक व्यापक ढांचे की आवश्यकता है जिसकी आधारशिला आरटीआई कानून ने रखी है. लोकसभा और राज्य सभा में छह और विधेयक लंबित हैं कांग्रेस इन विधेयकों को पारित कराने के लिए दृढसंकल्प है ताकि भ्रष्टाचार से निर्णायक तरीके से मुकाबला किया जा सके.’’यह पूछे जाने पर कि क्या इन विधेयकों को पारित कराने के लिए मानसून सत्र का विस्तार किया जा सकता है या एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, बब्बर ने कहा कि अगर सत्तारुढ दल और विपक्ष के बीच आम सहमति हो और दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी राजी हों तो यह हो सकता है.