गार्ड की भरती में पुरुषों ने लिया महिला गार्ड का मेजरमेंट
जयपुर : राजस्थान के चित्तौगड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में महिला गार्ड की भरती के दौरान पुरुष सुरक्षाबलों ने महिलाओं की शारीरिक मेजरमेंट लिया .महिला गार्ड की भरती फॉरेस्ट विभाग के लिए हो रही थी. इस दौरान उनके सीने का मांप भी पुरुष कर्मचारियों ने लिया. इस पूरी घटना के खुलासे के बाद वहां मौजूद […]
जयपुर : राजस्थान के चित्तौगड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में महिला गार्ड की भरती के दौरान पुरुष सुरक्षाबलों ने महिलाओं की शारीरिक मेजरमेंट लिया .महिला गार्ड की भरती फॉरेस्ट विभाग के लिए हो रही थी. इस दौरान उनके सीने का मांप भी पुरुष कर्मचारियों ने लिया.
इस पूरी घटना के खुलासे के बाद वहां मौजूद डॉक्टर और ओरोपी वनकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. कर्मचारियों को कहना है कि उन्होंने महिला डॉक्टर के कहने पर मेचरमेंट किया था. फॉरेस्ट गार्ड (वनपाल) के 57 पोस्ट पर भर्ती के लिए चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगभग 250 कैंडिडेट्स आये थे इनमें 15 लड़कियां थीं. लेकिन इनके शारीरिक जांच के लिए भी पुरुषों को भी भेज दिया गया .
हालांकि फिजिकल मेजरमेंट लेने के लिए दो मेल डॉक्टर और लड़कियों के लिए एक फीमेल डॉक्टर को वहां लगाया गया था. वनकर्मी करण पाल यादव से पूछा गया तो उसने बताया कि वहां बैठीं फीमेल डॉक्टर माला ने उसे ऐसा करने को कहा था. अब इस पूरे मामले पर महिला आयोग ने भी मामले की जांच की बात कही है.