जेएनयू मुद्दे पर बोले जेटली, मीडिया पर हमला बेहद अनुचित और निंदनीय

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने यहां अदालत परिसर में पत्रकारों पर हुए हमलों की बढ़ती आलोचना के बीच आज इन घटनाओं को ‘बेहद अनुचित और निंदनीय” करार दिया और साथ ही कहा कि मीडिया को बिना किसी बाधा के रिपोर्ट करने का अधिकार है. सूचना और प्रसारण मंत्री जेटली ने ट्विट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 9:58 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने यहां अदालत परिसर में पत्रकारों पर हुए हमलों की बढ़ती आलोचना के बीच आज इन घटनाओं को ‘बेहद अनुचित और निंदनीय” करार दिया और साथ ही कहा कि मीडिया को बिना किसी बाधा के रिपोर्ट करने का अधिकार है. सूचना और प्रसारण मंत्री जेटली ने ट्विट किया, ‘‘ मीडिया को निर्बाध रुप से रिपोर्ट करने का अधिकार है. मीडियाकर्मियों पर हमला बेहद अनुचित और निंदनीय है.”

गौरतलब है कि जेएनयू राष्ट्रद्रोह मामले की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर वकीलों का चोगा पहने हुए लोगों ने सोमवार को हमला किया था और यह हिंसा आज पटियाला हाउस अदालत परिसर में फिर से दोहरायी गयी. हमला उस समय किया गया जब जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार को अदालत में पेश किया जा रहा था.
इससे पूर्व , आज दिन में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय की ‘‘वैकल्पिक आवाज” को भी सुना जाना चाहिए. प्रसाद ने कहा, ‘‘ जेएनयू भारत का बहुत प्रमुख संस्थान है जो व्यापक तौर पर सम्मानित भी है. इसने बेहतरीन नौकरशाह, महान शिक्षाविद और जानी मानी हस्तियां दी हैं. इसकी फैकल्टी और छात्र भी बेहतरीन कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी का यह सोचना है कि जेएनयू में एक बेहद भावपूर्ण, शक्तिशाली तथा सृजनात्मक वैकल्पिक आवाज है. देश उस आवाज को सुनने के लिए भी उतना ही बेताब है.” गौरतलब है कि राष्ट्रीय मीडिया के शीर्ष संपादकों और सैंकड़ों पत्रकारों ने अदालत परिसर में मीडियाकर्मियों की पिटाई में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मार्च निकाला था.

Next Article

Exit mobile version