16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्सी ने कहा, कन्हैया पर से देशद्रोह का मामला नहीं हटेगा, चाहे तो बेल की अर्जी दें

नयी दिल्ली : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का चार्ज नहीं हटाया जाएगा. हालांकि बस्सी ने कहा कि कन्हैया जमानत के लिए अर्जी लगा सकते हैं, पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है. पहले अटकलें लगायी जा रही थीं कि अगर ठोस सबूत नहीं मिले तो कन्हैया […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का चार्ज नहीं हटाया जाएगा. हालांकि बस्सी ने कहा कि कन्हैया जमानत के लिए अर्जी लगा सकते हैं, पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है. पहले अटकलें लगायी जा रही थीं कि अगर ठोस सबूत नहीं मिले तो कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का केस हट सकता है. दिल्ली पुलिस न्यूज चैनलों से नारे का वीडियो तलाश रही है. कल कोर्ट के बाहर वकीलों की शरारत दिखी. देशद्रोह के आरोपी कन्हैया पर हमला पर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने हमला कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा.

इन सबके बीच पटियाला हाउस कोर्ट ने कन्हैया को 2 मार्च तक जेल भेज दिया है और पुलिस ने कहा है कि वो उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट के जज चेलामेश्वर ने पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी से बात की और पूछा ये कोर्ट में ये क्य़ा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट में हालात का जायजा लेने के लिए पांच बड़े वकीलों का दल भेजा. कपिल सिब्बल, राजीव धवन, दुष्यंत दवे, एडीएन राव, अजीत सिन्हा, हरिन रावल. जैसे वकीलों ने फौरन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

वकील राजीव धवन ने कोर्ट को बताया, ‘पटियाला हाउस कोर्ट में हालात बेहद खराब थे, डर का माहौल था, हमसे भी बदसलूकी हुई गाली दी गई, रेत फेंकी गई धक्का दिया गया किसी तरह पुलिस ने हमें बचाया. कन्हैया को मारा गया. कोर्ट के अंदर भी एक काले चश्मे वाले आदमी ने उसको एक बार धक्का दिया. वो चला गया, किसी ने उसको रोका नहीं. पुलिस अपना काम करने में पूरी तरह नाकाम रही.’

केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी राष्ट्रपति से मिलेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी कैबिनेट के सहयोगी कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह के लगे आरोप से उपजी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगे. दिल्ली कैबिनेट आज दोपहर दो बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की कैबिनेट कल दोपहर दो बजे राष्ट्रपति से मुलाकात कर दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें