राउरकेला : सिमी के चार भगोड़े बैंक लूट कर आतंक के लिए जुटाते थे फंड, एनआइए करेगी पूछताछ
भुवनेश्वर/राउरकेला : ओडिशा के राउकेला से बुधवार तड़के गिरफ्तार पांच स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया सिमी आतंकियों को आज पुलिस अदालत से 15 दिन के रिमांड पर मांगेगी.साथ ही कई राज्यों की पुलिस भी उनसे पूछताछकरने के लिए राउरकेला पहुंच चुकी है. सरकारी रेडियो आकाशवाणी ने खबर दी है कि उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसीएनआइए भी […]
भुवनेश्वर/राउरकेला : ओडिशा के राउकेला से बुधवार तड़के गिरफ्तार पांच स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया सिमी आतंकियों को आज पुलिस अदालत से 15 दिन के रिमांड पर मांगेगी.साथ ही कई राज्यों की पुलिस भी उनसे पूछताछकरने के लिए राउरकेला पहुंच चुकी है. सरकारी रेडियो आकाशवाणी ने खबर दी है कि उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसीएनआइए भी पूछताछ करेगी.
इधर, इस संबंध में ओडिशा के डीजीपी केबी सिंहने आज कहा है कि पुलिस व खुफिया एजेंसियों पिछले दो तीन महीने से उन पर नजर रख रही थी. उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के चंपा में एक बैंक को लूट करने की योजना बना रहे थे. उन्होंने इन चार में से एक के मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
विशेष कार्यबल आज करेगा पूछताछ
आज ओडिशा पुलिस की अपराध जांच शाखा का विशेष कार्यबल प्रतिबंधित इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया यानी सिमी के पांच आतंकियों से पूछताछ करेगा. विशेष कार्यबल इनसे गहन पूछताछ करेगा, साथ ही ओडिशा में उनकी गतिविधियों की जांच करेगा. विशेष कार्यबल यह भी पता लगाने की कोशिश करेगा कि स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया के सदस्यों ने राज्य में कहीं और तो ठिकाना नहीं बना लिया है. आज अदालत से कार्यबल उन्हें 15 दिन की रिमांड पर लेने की भी मांग कर सकता है. इस बीच खबर मिली है कि मध्यप्रदेश पुलिस पांचों से पूछताछ के लिए राउरकेला पहुंची है. साथ ही तेलंगाना, कर्नाटक पुलिस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी इनसे पूछताछ के लिए पहुंचने वाली है.
They were under watch from past 2-3 months. They had already been declared absconders by NIA: Odisha DGP K B Singh pic.twitter.com/4CyWZ9f1gT
— ANI (@ANI) February 18, 2016
मध्यप्रदेश के जेल से हुए थे फरार
सिमी के चार भगोड़े सक्रिय सदस्यों और एक महिला कोपुलिसनेबुधवारतड़के राउरकेला से गिरफ्तारकियाथा. सिमी के ये चारों सदस्य वर्ष 2013 में मध्य प्रदेशकेखंडवा की जेल से फरार हो गए थे. ये लोग अपने आका फैसल और एक अन्य कैदी के नेतृत्व में 14 फुट उंची दीवार लांघकर खंडवा के जिला कारागार से भाग गए थे.
पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान शुरू करके सिमी के इन सदस्यों को इस्पात शहर के एक घर से गिरफ्तार किया गया था. ये लोग एनआइए द्वारा वांछित थे. इनकी गिरफ्तारी के दौरान भुठभेड़ भी हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार की गयी महिला व उसके पिछले जीवन के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
डकैती के पैसे से जुटाते थे फंड
गिरफ्तार आतंकी झूठी पहचान के साथ राउरकेला में रह रहे थे. वे मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सिमी की गतिविधियों में शामिल थे. वे राउरकेला में रह रहे थे और डकैती एवं इसी प्रकार की अन्य गतिविधियों के जरिए धन एकत्र करते थे, जिसका उपयोग वे अपने संगठन की गतिविधियों के लिए करते थे. उनके ठिकाने से पांच बंदूकें और कुछ गोला बारुद भी बरामद किया गया है.