नयी दिल्ली : कन्हैया वध करेगा कंश का और मेरा यार कन्हैया जैसे नारे अब लोगों की टी शर्ट पर भी दिखने लगे हैं. इस तरह के टीर्शट जेएनयू के छात्र 150 रुपये में बेच रहे हैं. यह कन्हैया के समर्थन में लोगों को अपनी तरफ करने का एक तरीका है जिससे जेएनयू के छात्रों को मदद भी मिल रही है. कन्हैया के समर्थन में सोशल मीडिया पर # रिलीज कन्हैया पहले से चल रहा है. कन्हैया के समर्थन में टीशर्ट बेच रहे छात्रों ने मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला.
T Shirts being sold for Rs.150 at #JNU students protest march from Mandi House to Jantar Mantar pic.twitter.com/WJARmYtq75
— ANI (@ANI) February 18, 2016
कन्हैया की रिहाई के लिए छात्रों ने एक अभियान चला रखा है जिसके लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ-साथ मोबाइल फोन और व्हाट्सएप भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. छात्र ऐसे किसी भी माध्यम को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते जो उनके अभियान को और मजबूत कर सकता है. एक तरफ कन्हैया की रिहाई के समर्थन में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एबीवीपी कन्हैया पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. देश के दूसरे हिस्सों में भी इस तरह का प्रदर्शन अब बढ़ रहा है.
"Mera Yaar Kanhaiya" T Shirts being sold for Rs.150 at #JNU students protest march from Mandi House to Jantar Mantar pic.twitter.com/iFRKxJ5eZ0
— ANI (@ANI) February 18, 2016