22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराना अनिवार्य

नयी दिल्‍ली : जेएनयू मुद्दे को लेकर देश भर में हो रहे हंगामे के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने जेएनयू सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 207 फुट ऊंचा और 125 किलोग्राम […]

नयी दिल्‍ली : जेएनयू मुद्दे को लेकर देश भर में हो रहे हंगामे के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने जेएनयू सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 207 फुट ऊंचा और 125 किलोग्राम का तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. इसकी शुरुआत जेएनयू से ही की जाएगी.

जेएनयू मुद्दे को लेकर गर्मायी राजनीति के बीच आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक की. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया. इस नियम के तहत अब जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, जामिया मिलिया, बीएचयू और हैदराबाद यूनिवर्सिटी में तिरंगा झंडा फहराना अनिवार्य हो गया है.

स्मृति ईरानी के नेतृत्व वाले एचआरडी मंत्रालय द्वारा सूरजकुंड में बुलाई गई कुलपतियों की बैठक में इस संबंध में ‘‘सर्वसम्मति’ से फैसला किया गया. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय परिसरों में राष्ट्र ध्वज लगाने का एक प्रस्ताव आया जिसे बैठक में स्वीकार किया गया.’ अधिकारियों ने कहा कि प्रस्ताव जेएनयू पर भी लागू है क्योंकि यह केंद्रीय विश्वविद्यालय है.

सूत्रों ने कहा कि उच्च शिक्षा के संस्थानों के छात्रों के बीच ‘‘एकता एवं सौहार्द की भावना’ पैदा करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत पर बवाल और वंचित वर्गों की समस्याएं सामने आने के बाद मंत्रालय ने कुलपतियों की बैठक बुलाई.

* भेदभाव रोकने के लिए अधिकारियों की होगी नियुक्ति

बैठक में तिरंगा फहराये जाने के आलावा 12 अन्‍य मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसला लिया गया. जिसमें सबसे महत्‍व पूर्ण है, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भेदभाव रोकने के लिए अलग से अधिकारी की नियुक्ति होगी. इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए इन्हें डबल शिफ्ट में चलाने का फैसला.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की बैठक में फैसला लिया गया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पास के किसी गांव को गोद लेने पर होगा जोर. अंग्रेजी के साथ ही राज्य में लागू भारतीय भाषा को विश्वविद्यालय में लागू करना जरूरी किया गया. इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रारों को नेतृत्व और प्रबंधन में आईआईएम में एक हफ्ते का विशेष कोर्स करवाया जाएगा.

* छात्रों में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए तिरंगा झंडा फहराया जाएगा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने यह फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि कुछ दिनों पहले जेएनयू परिसर में छात्र संघ द्वारा कथित देशविरोधी नारेबाजी की गयी. इसी मुद्दे को लेकर छात्र नेता कन्‍हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इस घटना से आहत सरकार ने फैसला लिया है कि अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा ताकी छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें