जेएनयू मामला : मारपीट के आरोप में भाजपा विधायक ओपी शर्मा गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

नयी‍ दिल्‍ली : जेएनयू मामले को लेकर गिरफ्तार छात्र नेता के समर्थन में उतरे सीपीआई नेता की पीटाई करने के आरोप में भाजपा विधायक ओपी शर्मा को आज गिरफ्तार किया गया. हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्‍हें जमानत मिल गयी. इस बीच ओपी शर्मा ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि अभी मेरी जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:13 PM

नयी‍ दिल्‍ली : जेएनयू मामले को लेकर गिरफ्तार छात्र नेता के समर्थन में उतरे सीपीआई नेता की पीटाई करने के आरोप में भाजपा विधायक ओपी शर्मा को आज गिरफ्तार किया गया. हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्‍हें जमानत मिल गयी.

इस बीच ओपी शर्मा ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि अभी मेरी जमानत हुई है. उन्‍होंने बताया सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू हुई जो करीब आठ घंटे तक चली. हालांकि अभी मुझे जमानत मिल गयी है. ओपी शर्मा ने कहा, अब तक मीडिया ट्रायल चल रहा था, स्‍टूडियो में जज बैठकर अपना जजमेंट दे रहे थे.संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा, कोई देश को गाली देता है, देश के खिलाफ बोलता है और उसे रोकने वोले को इस तरह से किया जाता है. यह दुखद है.

* पुलिस ने भेजा था समन
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को हुए मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा को समन जारी किया है. शर्मा पर सीपीआइ कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है. समन जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कानून और संविधान की इज्जत करता हूं. मैं जांच में दिल्ली पुलिस की पूरी तरह सहायता करुंगा. शर्मा ने कहा कि जब किसी को चोट लगेगी, आप किसी को चोट मारोगे तो आदमी नार्मल तो नहीं रहता. ये तो साधारण सी बात है.
* हाथ में बंदूक होता तो मैं उसे गोली मार देता : ओपी शर्मा
ओपी शर्मा 15 फरवरी को एक शख्‍स की पिटाई करते कैमरे में कैद हो गए. इसको लेकर जब मीडिया वालों ने उनसे सवाल किया तो कहा कि वह शख्‍स देश विरोधी नारा लगा रहा था. यदि मेरे हाथ में बंदूक होता तो मैं उसे गोली मार देता. उन्होंने कहा कि ऐसे युवक देश के गद्दार हैं.
ओपी शर्मा ने कहा कि मैं जब कोर्ट से बाहर निकल रहा था, तो जो सज्जन थे मैं उनका नाम भी नहीं जानता, वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. मैंने उनको मना किया, उनको समझाने के वावजूद वह नहीं माना और इसी बीच हाथपाई शुरू हो गयी, मुझे सर पर चोट मारी गयी. मारने के बाद जब वह भगने लगा तो हमने उसे पकड़ा. उसके बाद का घटनाक्रम सबके सामने है.

Next Article

Exit mobile version