नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट डिग्री लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी नीति ऐसी डिग्रियों को स्वीकार नहीं करने की है. सरकारी सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी. मोदी 22 फरवरी को बीएचयू जाएंगे जिस दौरान विवि ने उन्हें विधि की मानद डाक्टरेट डिग्री से सम्मानित करने की पेशकश की थी.
Advertisement
प्रधानमंत्री ने बीएचयू से मानद डाक्टरेट डिग्री स्वीकार करने से किया इंकार
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट डिग्री लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी नीति ऐसी डिग्रियों को स्वीकार नहीं करने की है. सरकारी सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी. मोदी 22 फरवरी को बीएचयू जाएंगे जिस दौरान विवि ने उन्हें विधि की […]
बीएचयू ने अपने एक बयान में कहा था कि उसने एक ‘नवोन्मेषक, सुधारक और लोकसेवा तथा प्रशासन क्षेत्र में शानदार नेता होने एवं उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को मान्यता देते हुए उन्हें डाक्टर आफ लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित करने की पेशकश की थी.
विवि ने प्रधानमंत्री से इस पेशकश को मंजूर करने की अपील की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह डाक्टरेट की उपाधि स्वीकार नहीं करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह पहला मौका नहीं है जब मोदी ने इस प्रकार की डाक्टरेट उपाधि को स्वीकार करने से इंकार किया है.
वर्ष 2014 में अपनी अमेरिका यात्रा से पूर्व लुइसियाना में एक विवि ने सामाजिक बदलाव, महिलाओं के सशक्तिकरण और गुजरात में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण में उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें मानद डाक्टरेट उपाधि से सम्मानित करने का प्रस्ताव किया था. लेकिन वह इसके लिए सहमत नहीं हुए थे. यहां तक कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने कई विवि द्वारा प्रस्तावित मानद डाक्टरेट उपाधि स्वीकार करने से इंकार कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement