जेएनयू मामला : पिता ने कहा, मुस्लिम होने की कीमत चुका रहा है खालिद
नयी दिल्ली : जेएनयू में देश विरोधी नारों के पीछे उमर खालिद नाम के छात्र नेता का नाम आने के बाद बवाल मच गया है. इसी बीच खालिद के पिता सैयद कासिम इलियास सामने आए और कहा कि मैं नहीं जानता कि वह कहां है. मैं उससे अपील करना चाहता हूं कि वह कोर्ट के […]
नयी दिल्ली : जेएनयू में देश विरोधी नारों के पीछे उमर खालिद नाम के छात्र नेता का नाम आने के बाद बवाल मच गया है. इसी बीच खालिद के पिता सैयद कासिम इलियास सामने आए और कहा कि मैं नहीं जानता कि वह कहां है. मैं उससे अपील करना चाहता हूं कि वह कोर्ट के सामने सरेंडर कर दे. इलियास ने कहा कि खालिद को उसके नाम के कारण निशाना बनाया जा रहा है. वह एक मुस्लिम है इसलिए मामले में उसका नाम घसीटा जा रहा है.
Umar Khalid is being targeted because of his name, because he is a Muslim, says Umar Khalid’s father #JNURow
— ANI (@ANI) February 19, 2016
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की जांच हो और कोर्ट इसमें फैसला सुनाए. यहां मामले को लेकर मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. मेरा नाम सिमी के साथ कुछ लोग जोड़ रहे हैं ? लेकिन मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं 1985 में सिमी से सेवानिवृत्त हुआ हूं और उमर उस के बाद पैदा हुआ है.
How're you associating my past regarding SIMI with Umar Khalid? I retired from SIMI in 1985, Umar was born after that: Umar Khalid’s father
— ANI (@ANI) February 19, 2016
आपको बता दें कि उमर खालिद विवाद के बाद से गायब है लेकिन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया देशद्रोह के आरोप में जेल में है. दिल्ली पुलिस उमर खालिद की तलाश में कई जगह छापे मार चुकी है. दिल्ली के जाकिर नगर में उमर के पिता के दफ्तर और महाराष्ट्र के अमरावती में उमर खालिद के पुश्तैनी गांव में भी पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह कहां छुपा है किसी को पता नहीं.
बताया जा रहा है कि जेएनयू कैंपस में नारे लगा रहा शख्स ही उमर खालिद है. जेएनयू के साबरमती ढाबे पर अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन के छात्रनेता उमर खालिद की ही अगुवाई में हुआ था जहां देश विरोधी नारे लगाए गए थे.